बख्तियारपुर (voice4bihar news)। करौटा स्टेशन पर दानापुर-राजगीर इन्टरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को भाजपा नेता राजेश कुमार उर्फ ललन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पहले भाजपा नेता राजेश कुमार उर्फ ललन सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर दानापुर-राजगीर इन्टरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का करौटा स्टेशन पर ठहराव देने की मांग की थी।
भाजपा नेता ने बताया कि करौटा के प्रसिद्ध जगदंबा मंदिर तक रेल से आने वाले यात्रियों को इस ट्रेन का ठहराव यहां नहीं होने से परेशानी होती थी। इसी का ध्यान रखते हुए उनके अनुरोध पर रेल मंत्री के निर्देश पर दानापुर-राजगीर इन्टरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का करौटा स्टेशन पर ठहराव शुरू किया गया है।
उन्होंने बताया कि उन्होंने रेल मंत्री से करौटा रेलवे स्टेशन पर मोकामा फास्ट पैसेंजर ट्रेन का ठहराव देने की भी मांग की है। रेल मंत्री ने उन्हें इस दिशा में पहल करने का सकारात्मक आश्वासन दिया है।