भभुआ (Voice4bihar News)। कैमूर जिले के मोहनिया विधानसभा से राजद की उम्मीदवार श्वेता सुमन का नामांकन मंगलवार को निर्वाचन विभाग के अफसरों ने रद्द कर दिया। इसकी जानकारी मिलने के बाद राजद कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया।
बता दें कि मोहनिया विधानसभा से राजद की प्रत्याशी के रूप में श्वेता सुमन ने नामांकन दाखिल किया था, लेकिन स्क्रूटिनी में उनके नामांकन को रद्द कर दिया गया है। इस मामले में बताया गया है कि कागजात में कमी पाई गई थी जिसके कारण नामांकन रद्द कर दिया गया। अनुमंडल कार्यालय से बाहर निकलते हुए श्वेता सुमन ने इसकी जानकारी दी।
मीडिया के सामने फफक कर रो पड़ी श्वेता सुमन
नामांकन रद्द होने के बाद मीडिया के सामने आई श्वेता सुमन फफक कर रो पड़ी। उन्होंने बताया कि वह पिछले 20 वर्षों से बिहार में रह रही हैं, लिहाजा वह यहां की निवासी हैं। जिस अंचलाधिकारी ने निवास प्रमाण पत्र बनाया, उसी ने नामांकन रद्द कर दिया। श्रीमती सुमन ने इसके खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाने की भी बात कही।
सुगौली विधानसभा से वीआईपी प्रत्याशी ने गंवाई सीट
इससे पहले पूर्वी चंपारण जिला अंतर्गत सुगौली विधानसभा क्षेत्र के निवर्तमान राजद विधायक शशिभूषण सिंह का नामांकन पत्र भी रदद् हो गया है। इस बार के विधानसभा चुनाव में सिंह ने इंडिया महागठबंधन की सहयोगी पार्टी विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। लेकिन उनके नामांकन पत्र में 10 प्रस्तावकों के स्थान पर केवल एक का ही हस्ताक्षर था, जिसे निर्धारित समय सीमा के अंदर सुधारा नहीं गया और महागठबंधन को अपनी एक सीट से उम्मीदवारी गंवानी पड़ी