बिहार में पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ के मद्देनजर भारत-नेपाल सीमा पर बढ़ी सुरक्षा

सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने सीमावर्ती क्षेत्रों में बढ़ाई गश्त, सघन जांच अभियान चलाया

जोगबनी (Voice4bihar News)। बिहार में इंडिया गठबंधन की ओर से चल रही वोटर अधिकार यात्रा के बीच अचानक आतंकी घुसपैठ की सूचना पर सुरक्षा कड़े कर दिये गए। बिहार में तीन पाकिस्तानी आतंकियों के प्रवेश करने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने भारत-नेपाल सीमा पर मुस्तैदी बढ़ा दी है। इसके साथ ही सीमावर्ती इलाकों में आतंकियों के स्केच जारी करते हुए लोगों से अपील की जा रही है कि ऐसे कोई भी संदिग्ध अगर दिखें तो तुरंत सशस्त्र सीमा बल को सूचित करें। बृहस्पतिवार 28 अगस्त को केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट के आधार पर यह कदम उठाया गया।

सशस्त्र सीमा बल (SSB) बथनाहा के क्षेत्र में मुस्तैदी बढ़ाई गयी

बृहस्पितवार को जैसे ही सूचना मिली कि तीन पाकिस्तानी आतंकी 1. हसनैन अली 2. आदिल हुसैन 3. मोहम्मद उस्मान ने नेपाल के रास्ते बिहार की सीमा में प्रवेश किया है, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गयीं। 56वीं वाहिनी मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल (SSB) बथनाहा के कार्यक्षेत्र एवं समस्त बाह्य सीमा चौकी में खुफिया जानकारी को मद्देनजर रखते हुए तथा आंतरिक सुरक्षा को लेकर मुस्तैदी बढ़ा दी गयी।

लोगों को स्केच दिखाकर अलर्ट करते सुरक्षाकर्मी।

बिहार पुलिस व एसएसबी ने मिलकर चलाया जांच अभियान

वाहिनी मुख्यालय एवं सभी समवाय के कार्यक्षेत्र में सशस्त्र सीमा बल एवं बिहार पुलिस और श्वान दस्ता टीम के साथ मिलकर बाजार तथा सीमा क्षेत्र में संयुक्त गश्त एवं सघन जांच की गयी। सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों ने गश्त के दौरान स्थानीय लोगों को आतंकियों के बारे में जागरूक किया, तस्वीरें साझा की तथा सतर्कता बरतने की सलाह दी l

आतंकियों की टोह में सुरक्षाबल।

ग्रामीणों से अपील, कोई भी संदिग्ध दिखे तो सुरक्षाबलों को सूचित करें

ग्रामीणों से ये भी अनुरोध किया गया कि कोई भी अंजान व्यक्ति सीमा पर या बाजार एवं गांव में दिखता है तो इसकी सूचना तुरंत सशस्त्र सीमा बल (SSB) या पुलिस को दें ताकि समय पर उचित कार्रवाई की जा सके। इसके साथ ही आवागमन के मुख्य रास्तों दुकानों तथा आसपास के इलाके में उक्त आतंकियों के पोस्टर भी चिपकाए गए। इस संयुक्त गश्त में सशस्त्र सीमा बल (SSB) के आधिकारिकगण, अधीनस्थ अधिकारी व अन्य बल कार्मिक एवं बिहार पुलिस के अधिकारी एवं अन्य कार्मिकों उपस्थित रहे।

Infiltration of Pakistani terroristsपाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ
Comments (0)
Add Comment