बिहार नंबर की बाइक पर बैठाकर ला रहा रहा था दोनों महिलाओं को
राजेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट
जोगबनी (Voice4bihar News)। भारत-नेपाल खुली सीमा के रास्ते अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने का प्रयास कर रही उज्बेकिस्तान की दो महिलाओं को नेपाल पुलिस ने हिरासत में लिया है। नेपाल के सप्तरी जिले में हिरासत में ली गई दोनों महिलाओं की पहचान उज्बेकिस्तान की 39 वर्षीय फेरुजा यखसिमुरातोवा और 39 वर्षीय शोखिस्ता अकबरोवा के रूप में हुई है।
बाइक पर बैठाकर भारत की सीमा में ला रहा भारतीय नागरिक भी पकड़ा गया
बताया जाता है कि ये दोनों महिलाएं नेपाल के सप्तरी जिले के बेलही सीमा चौकी के खुली सीमा के रास्ते भारत में प्रवेश करने की प्रयास कर रही थीं। वही इन दोनों को बाइक से भारत प्रवेश करवा रहे एक भारतीय नागरिक को भी हिरासत में लिया गया है। डीएसपी जितेंद्र कुमार बसनेत के अनुसार बिहार के मधुबनी जिले के लालमनिया डुमरबाना निवासी नीतीश कुमार बिंदा (20) यह मोटरसाइकिल चला रहा था, जिसपर दोनों महिलाएं सवार थीं।
बाइक पर लगा है बिहार का नंबर प्लेट, चालक मधुबनी जिले का
मधुबनी निवासी नीतीश कुमार बिंदा जिस बाइक पर सवार होकर नेपाल से बिहार की सीमा में जा रहा था, उसका नंबर BR 07 AY 1876 है। बिहार नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों पर शक होने पर नेपाल पुलिस ने उन्हें रोका और जांच की। उनके पास वैध पासपोर्ट व आवश्यक दस्तावेजों के नहीं मिलने पर बाइक पर सवार दोनों विदेशी महिलाओं को हिरासत में लिया गया।
पकड़ी गयी महिलाओं ने कहा-होटल में ही छूट गया है पासपोर्ट
पूछताछ में महिला ने बताया कि वे काठमांडू के एक होटल में ठहरे थे जहां से वह भारत जाने के लिए निकले लेकिन दोनों के पास पासपोर्ट समेत ज़रूरी दस्तावेज़ नहीं हैं। वही पुलिस ने कहा कि हम होटल से भी संपर्क कर रहे हैं क्योंकि उनका कहना है कि पासपोर्ट और दस्तावेज़ होटल में ही छूट गए थे। हालांकि, दोनों ने भारत जाने का कारण नहीं बताया है। डीएसपी बसनेत ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वह भारत ले जा रहे मोटरसाइकिल सवार बिंदा से भी पूछताछ की जा रही है।