पिछली बार नई दिल्ली में हुई थी यह बैठक, इस बार काठमांडू में होगा आयोजन
जोगबनी (Voice4bihar News)। एक लंबे अंतराल के बीच 9 वर्षों के बाद भारत-नेपाल के बीच गृह सचिव स्तर की बैठक एक सप्ताह के अंदर होगी। काठमांडू में होने वाली इस बैठक में दोनों देशों के गृह मंत्रालय समेत कई विभागों के अधिकारी शामिल होंगे। नेपाल के गृह मंत्री रमेश लेखक ने शनिवार को नेपाली संसद की राष्ट्रीय सभा के अंतर्गत संघवाद सुदृढ़ीकरण एवं राष्ट्रीय सरोकार समिति की बैठक में इस आशय की जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि यह बैठक नेपाल में गृह मंत्रालय के सचिव की अध्यक्षता में विदेश मंत्रालय, विधि, न्याय एवं संसदीय कार्य मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय, नापी विभाग, नेपाल पुलिस, सशस्त्र पुलिस बल के उच्च पदस्थ अधिकारियों और भारत की तरफ से संबंधित पक्ष की एजेंसियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में होगी। गृह मंत्री लेखक ने बताया कि इस बैठक में सीमा पार अपराध नियंत्रण और सीमा स्तंभों के रखरखाव जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। विगत नौ वर्षो से इस बैठक को लेकर किसी भी देश की ओर से पहल नहीं होने के कारण इसके आयोजन में देर हुई, लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार यह बैठक एक हफ्ते के अंदर होगी।
उन्होंने कहा कि गृह सचिव स्तर की यह बैठक सीमा क्षेत्र में होने वाले आवागमन को व्यवस्थित करने के लिए भी महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यद्यपि अंतर्राष्ट्रीय सीमा सीमांकन और सीमा पर उत्पन्न होने वाली समस्याओं पर चर्चा के लिए एक अलग निकाय पहले से विद्यमान है, फिर भी गृह सचिव के नेतृत्व वाला तंत्र सीमा संबंधी अपराध को नियंत्रित करने के लिए कार्य करेगा। उल्लेखनीय है कि लंबे वक्त से चली आ रही इस परिपाटी के मुताबिक गृह सचिव स्तर की बैठक दोनों देशों में बारी-बारी से होती है। पिछली बार यह बैठक नई दिल्ली में हुई थी और इस बार काठमांडू में होगी।