जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कितापुर के समीप मंगलवार की शाम घटी घटना
आरा (Voice4bihar news)। भोजपुर जिला अंतर्गत आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर बेलगाम जेसीबी ने बाइक सवार रिटायर नेवी जवान सह आईबी अफसर को रौंद दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कितापुर गांव के समीप मंगलवार की शाम हुआ। घटना के बाद चालक जेसीबी छोड़कर फरार हो गया। आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मची रही।
जानकारी के अनुसार, मृतक शख्स बक्सर जिले के मुरार थाना क्षेत्र के बैसे गांव निवासी कामेश्वर सिंह का 36 वर्षीय पुत्र विनय कुमार सिंह है। वे रिटायर नेवी जवान थे और वर्तमान में वह आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) में जूनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर के पद पर आरा में कार्यरत थे।
साली की शादी में शरीक होने के लिए जा रहे थे आईबी अफसर
इधर, मृतक के साढु अरुण कुमार सिंह ने बताया कि उनके साले की शादी थी। 17 को तिलक सम्पन्न हो गया था। 22 नवम्बर को बारात जाने वाली थी। जिसको लेकर सोमवार को वह पूरे परिवार के साथ जगदीशपुर थाना क्षेत्र के देवकी सिंह के टोला अपने ससुराल आए हुए थे। सोमवार को तिलक समारोह में शामिल होने के बाद को वह मंगलवार की सुबह आरा अपने आईबी ऑफिस आए थे।
आरा स्थित आईबी ऑफिस से अपने ससुराल जा रहे थे विनय कुमार सिंह
मंगलवार की शाम जब वह बाइक द्वारा वापस अपने ससुराल देवकी सिंह के टोला लौट रहे थे। उसी दौरान कितापुर गांव के समीप जेसीबी ने उसे रौद दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर ससुराल वाले एवं स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची। जिसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। वहीं पुलिस ने घटनास्थल से जेसीबी को जप्त कर लिया है।
शादी के उत्सवी माहौल में अचानक पसरा मौत का साया
बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी सोनी सिंह व एक पुत्री ईशु कुमारी एवं एक पुत्र वीर प्रताप सिंह है। जहां एक तरफ उसके ससुराल में लोग उसके साल की शादी को लेकर तैयारी कर रहे थे। घर मे गाना बजाना हो रहा था। वहीं दूसरी तरफ उसकी मौत की खबर मिलते ही घर के शादी का माहौल मातम में तब्दील हो गया। घटना के बाद मृतक की पत्नी सोनी सिंह एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।