बिहार में नहीं थम रहा अपराध, कार में बैठे हेडमास्टर को दिनदहाड़े गोलियों से भूना

हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, डॉक्टरों ने किया पीएचसीएच रेफर

घटनास्थल से चार खोखा और तीन जिंदा कारतूस बरामद, पुलिस की जांच शुरू

घटनास्थल पर पहुंचे एसएसपी ने कहा-हमलावरों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा

छपरा (Voice4bihar news)। राज्य के विभिन्न जिलों में बढ़ती आपराधिक वारदातों के बीच रविवार को सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत परसा में कार में बैठे स्कूल के हेडमास्टर की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई। वारदात उस वक्त हुई जब वह शख्स अपने एक ग्रामीण के साथ किसी काम से अपनी कार में सवार होकर बाजार जा रहा था। रास्ते में दो नकाबपोश अपराधियों ने कार को घेरकर सामने से उन पर गोलियों की बौछार कर दी। गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरे बाजार में दहशत की स्थिति उत्पन्न हो गई। लोग इधर­-उधर भागने लगे।

बस व टेम्पो स्टैंड का संचालन भी करते थे मृतक विक्रमा राय

मृतक की पहचान बिसाही गांव निवासी विक्रमा राय के पुत्र संतोष राय के रूप में हुई है। ये उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिसाही के हेडमास्टर थे। साथ ही परसा के बस और टेंपो स्टैंड के संचालक भी थे। इनके साथ बिसाही के निवासी एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है, जिनका नाम कांग्रेस राय, पिता परमा राय बताया जाता है। कार के सामने वाली सीट पर दोनों बैठे थे, जिन्हें सामने से शीशे को छेदते हुए गोली मारी गयी है। घायल कांग्रेस राय की गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टरों ने इन्हें पटना रेफर कर दिया है।

वारदात के बाद पहुंचे पुलिस के वरीय अधिकारी।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने विक्रमा राय को किया मृत घोषित

बताया जाता है कि गोलीबारी में गंभीर रुप से घायल संतोष राय व कांग्रेस राय को स्थानीय लोगों ने परसा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया। यहां डॉक्टर ने एक व्यक्ति को मृत्यु घोषित कर दिया जबकि दूसरे व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया। घटनास्थल में पहुंचकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है वहां पर पुलिस को चार खोखा और तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है।

एसडीपीओ समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची

इस घटना की जानकारी मिलने पर दरियापुर थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया। शायद तब तक देर हो चुकी थी और डॉक्टर ने संतोष राय को मृत घोषित कर दिया। उधर मामले की सूचना मिलने पर अनुमंडल पदाधिकारी सोनपुर, परसा थाना प्रभारी, दरियापुर थाना प्रभारी समेत कई थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। इसी बीच सारण के एसएसपी डॉ . कुमार आशीष भी घटना स्थल पर पहुंचे तथा वारदात स्थल का निरीक्षण किया। एसएसपी ने हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार किये जाने का आश्वासन मीडियाकर्मियों को दिया है।

Headmaster gunned down in broad daylightvikrama ray chhaparaविक्रमा राय
Comments (0)
Add Comment