बैंक ऑफ महाराष्ट्र से लूटा गया 30 लाख का सोना बरामद, 6 लुटेरों को भी पुलिस ने धर दबोचा

समस्तीपुर में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की काशीपुर शाखा में हुई थी करोड़ों की लूट

अब तक करीब 3.5 किलोग्राम सोना व अन्य सामान बरामद कर चुकी है पुलिस

समस्तीपुर (Voice4bihar News)। विगत 7 मई को बैंक ऑफ महाराष्ट्र में हुई भीषण डकैती कांड का राजफाश करते हुए पुलिस ने डकैती में शामिल छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही बैंक से लूटा गया 300 ग्राम सोना व अन्य सामान पुलिस ने बरामद किया है। समस्तीपुर पुलिस की एक टीम एवं एसटीएफ बिहार इस कांड में शामिल अन्य लुटेरों व बैंक से लूटे गये शेष सामान की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

समस्तीपुर के एसएसपी संजय कुमार पांडे ने शनिवार को नगर थाना में प्रेस वार्ता कर बताया कि पिछले 7 मई 2025 को बैंक ऑफ महाराष्ट्र, काशीपुर में 6-7 अज्ञात अपराधकर्मी ने आग्नेयास्त्र का भय दिखाकर डकैती की थी। लुटेरों ने बैंक कर्मी एवं ग्राहकों को बंधक बनाकर बैंक से नगद 15,02,791 रुपये, करोड़ों रुपये का सोना, मोबाईल एवं बैंक से संबंधित कागजात लूट लिये थे। इस संबंध में नगर थाना में भारतीय न्याय संहिता की धारा 310 (2) के तहत एफआईआर दर्ज की गयी है।

समस्तीपुर पुलिस की टीम व बिहार एसटीएफ ने की ताबड़तोड़ छापेमारी

एसएसपी ने बताया कि इस कांड के उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक अरविन्द प्रताप सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 1 संजय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। विशेष टीम एवं एसटीएफ बिहार पटना की टीम ने लगातार घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी एवं लूटे गये आभूषण तथा अन्य सामानों की बरामदगी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान कई बदमाशों की गिरफ्तारी की गयी और न्यायालय के आदेश पर उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की गयी।

बैंक ऑफ महाराष्ट्र डकैती कांड में पुलिस ने इन अभियुक्तों को लिया रिमांड पर

इस कांड के काराधीन अभियुक्त कर्मवीर कुमार उर्फ धर्मवीर कुमार उर्फ देशमुख भाई पिता बीरबहादुर सिंह (ग्राम खिलवत, थाना विदुपुर जिला वैशाली), रविश कुमार पिता किशुनदेव सिंह (ग्राम-मथुरा, थाना विदुपुर, जिला वैशाली), रणधीर कुमार उर्फ बबलू पिता स्व रविन्द्र प्रसाद सिंह (ग्राम बेलसंडी, थाना चकमेहसी, जिला समस्तीपुर), दीपक कुमार उर्फ दीपक मुंशी, पिता अशेश्वर प्रसाद राय (ग्राम विनगामा, थाना मोहनपुर, जिला समस्तीपुर वर्तमान मुहल्ला काशीपुर थाना नगर, जिला समस्तीपुर), रमेश कुमार झा, पिता राज कुमार झा (ग्राम जगदीशपुर, थाना कर्पूरीग्राम, वर्तमान पता आदर्शनगर थाना मुफ्फसिल, जिला समस्तीपुर), अखिलेश राय उर्फ गोलाई राय उर्फ गोलू, पिता नगीना राय उर्फ नागेन्द्र राय (साकिन तारा धमौन, थाना पटोरी, जिला समस्तीपुर) पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की गयी।

एक लुटेरे के हिस्से में मिला 300 ग्राम सोना, रिलायंस ज्वेलर्स में बेचकर गहने बनवाये

पूछताछ के क्रम में कर्मवीर कुमार उर्फ धर्मवीर कुमार उर्फ देशमुख भाई ने उक्त घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि उसके हिस्सा में करीब 300 ग्राम सोना एवं लूटे गये मोबाईल मिला था। कर्मवीर ने मुफ्फसिल थाना अंतर्गत हुए रिलायंस ज्वेलर्स में लूटे गये आभूषण को बेचकर सोने का चेन खरीदा था। जिसे अपने घर में जमीन खोदकर गाड़ने की बात बतायी। इसकी निशानदेही के आधार पर 264.770 ग्राम सोने के आभूषण एवं लूटे गये 01 मोबाईल को पुलिस ने बरामद किया।

इस कांड में संलिप्त 12 अभियुक्तों की हो चुकी है गिरफ्तारी

विदित हो कि पूर्व में घटना में संलिप्त 12 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है। बैंक से लूटे गए आभूषण में से कुल करीब 03 किलो 45 ग्राम 612 मिली ग्राम आभूषण, नगद 39200 रुपये, लूटा गया मोबाईल 03, अन्य मोबाईल 08, पिस्तौल 04, जिंदा गोली 10, बैग 01, घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाईकिल एवं 01 कार तथा बैंक से संबधित कागजात की बरामदगी हुई है।

एएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर शिव कुमार यादव, थानाध्यक्ष नगर थाना, एसटीएफ बिहार पटना की टीम, इंस्पेक्टर अजीत कुमार सिंह, थानाध्यक्ष मुफ्फसिल थाना, एसआई योगेन्द्र सिंह, एसआई राहुल कुमार वत्स, एसआई रमेश कुमार नगर थाना, एसआई राहुल कुमार, एसआई खुश्बु कुमारी, मुफ्फसिल थाना को शामिल किया गया था।

30 लाख का सोना बरामदGold worth Rs 30 lakh recovered
Comments (0)
Add Comment