दरभंगा (Voice4bihar News)। बेखौफ अपराधियों ने बुधवार की देर शाम एक युवा स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी। उनके पास जो सामान थे, उसे भी लूट लिया। घटना उस वक्त हुई जब वे अपना स्वर्णाभूषण का प्रतिष्ठान बंद करने के बाद घर लौट रहे थे। इस घटना से शहर में सनसनी फैल गयी और सैकड़ों लोग स्वर्ण व्यवसायी के घर के आगे जमा हो गए।
थलवाड़ा-ब्रहोतरा मार्ग पर एक निजी स्कूल के पास हुई वारदात
दरभंगा के एपीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत थलवाड़ा-ब्रहोतरा मार्ग स्थित एक निजी विद्यालय के पास यह वारदात हुई। मृतक की पहचान लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज निवासी बबलू साह के पुत्र राहुल कुमार के रुप में हुई है। बताया जाता है कि अपराधियों ने दाईं तरफ सीने में दो गोली मारी है। राहुल कुमार अपने घर में सबसे बड़ा भाई था। राहुल की दो बेटियां हैं, जो अभी बहुत छोटी हैं।
अपराधियों के निशाने पर थे स्वर्ण व्यवसायी राहुल कुमार
बताया जाता है कि स्वर्ण व्यवसायी राहुल कुमार काफी दिनों से अपराधियों के निशाने पर थे। इनकी दुकान पर पहले में भी दो बार लूट की घटना हो चुकी है। राहुल की सोना-चांदी की दुकान एपीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रहोतरा चौक पर है। बुधवार की शाम वे अपनी दुकान से घर आ रहे थे।
पहले से घात लगाकर बैठे थे अपराधी, दायें सीने में मारी दो गोली
दुकान से लौटने के क्रम में थलवाड़ा-ब्रहोतरा मार्ग स्थित एक निजी विद्यालय के पास पहले से घात लगा कर बैठे अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। गोली उनके सीना के दायें तरफ लगी। राहुल वहीं पर गिर गये। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिजन वहां पहुंच गये। गंभीर स्थिति में उसे लेकर डीएमसीएच ले गये। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
डीएमसीएच में मृत घोषित होने के बाद भी निजी अस्पताल में ले गए परिजन
डीएमसीएच में मृत घोषित होने के बाद भी परिजनों को विश्वास नहीं हुआ तो एक निजी में अस्पताल गये। वहां भी चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को लेकर घर आ गये। हालांकि बाद में पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच ले गयी।
घटना की वजह का अभी खुलासा नहीं
फिलहाल घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। अपराधियों ने राहुल को किस वजह से गोली मारी, इसकी आधिकारिक जानकारी देने की स्थिति में पुलिस अभी नहीं है। हालांकि सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है। इस घटना को लेकर पूरा परिवार गम में डूब गया। मृतक के घर पर हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है।