पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं को मुफ्त में कराई जाएगी यूपीएससी व बीपीएससी की तैयारी

जननायक कर्पूरी ठाकुर हॉस्टल में संचालित लाइब्रेरी और डिजिटल स्टडी सेंटर का होगा संचालन

बिहार सरकार और जीबीआरडीएफ के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर

पटना (Voice4bihar News)। यूपीएससी व बीपीएससी जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए युवाओं को तैयार करने के मकसद से बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और गौतम बुद्ध ग्रामीण विकास फाउंडेशन, नई दिल्ली के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस समझौते के तहत, पटना स्थित जन नायक कर्पूरी ठाकुर हॉस्टल में एक जन नायक पुस्तकालय (लाइब्रेरी) और राज्य डिजिटल अध्ययन केंद्र (स्टेट डिजिटल स्टडी सेंटर) का संचालन किया जाएगा।

स्टडी सेंटर चलाने में सहयोग करेगा गौतम बुद्ध ग्रामीण विकास फाउंडेशन

इस समझौते का मुख्य उद्देश्य पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग के छात्रों के शैक्षणिक स्तर को बेहतर बनाना और उन्हें संघ लोक सेवा आयोग, बिहार लोक सेवा आयोग और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है। पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार सरकार की ओर से बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम के प्रबंध निदेशक ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए। वहीं, गौतम बुद्ध ग्रामीण विकास प्रतिष्ठान, नई दिल्ली की ओर से फाउंडेशन के निदेशक बिलास कुमार ने हस्ताक्षर किए।

समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करते बिहार सरकार व जीबीआरडीएफ के प्रतिनिधि।

विभाग द्वारा संचालित 60 से अधिक छात्रावासों के हजारों छात्र होंगे लाभान्वित

गौतम बुद्ध ग्रामीण विकास प्रतिष्ठान भारत सरकार के तहत पंजीकृत एक ट्रस्ट है, जो बिहार में भी अपना पंजीकृत कार्यालय संचालित करता है। फाउंडेशन के निदेशक बिलास कुमार ने बताया कि यह समझौता विभाग द्वारा संचालित 60 से अधिक छात्रावासों में रहने वाले हजारों छात्रों के लिए एक बड़ी पहल है, जो उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए बेहतर संसाधन और डिजिटल सुविधाएं प्रदान करेगा।

Free preparation for UPSC and BPSCजननायक कर्पूरी ठाकुर हॉस्टलमुफ्त में यूपीएससी व बीपीएससी की तैयारी
Comments (0)
Add Comment