कांवरियों से भरी यात्री बस की ट्रक से भिड़ंत, 5 कांवरियों की गयी जान

देवघर से बासुकीनाथ जा रही थी बस, 15 किलोमीटर की दूरी तय करते ही हुआ हादसा

हादसाग्रस्त ट्रक पर लदे थे गैस सिलेंडर, अगर विस्फोट होता तो भयानक होते हालात

देवघर (Voice4bihar News)। देवघर से बासुकीनाथ जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस व एक ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर में कम से कम छह श्रद्धालुओं की मौत हो गयी। मंगलवार को अहले सुबह यह हादसा देवघर से करीब 15 किलोमीटर दूर जमुनिया गांव के पास हुआ। इसमें दो दर्जन कांवरियों के घायल होने की सूचना है, जिनका इलाज देवघर सदर अस्पताल में चल रहा है। बस में सवार कुछ श्रद्धालु पूरी तरह से सुरक्षित हैं जबकि वहीं कुछ लोगों को मामूली चोटें आयी है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद आगे के सफर के लिए छोड़ दिया गया।

बस के उड़े परखच्चे लेकिन ट्रक को खास नुकसान नहीं

सावन की तीसरी सोमवार के मौके पर देवघर में बाबा वैद्यनाथ के दर्शन के उपरांत अगली सुबह बासुकीनाथ दर्शन के लिए जा रहे कांवरियों को लेकर एक बस रवाना हुई। सुबह 4:00 बजे के करीब बस चालक को झपकी आ गयी और कांवरियों से भरी बस देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड स्थित जमुनिया के पास एलपीजी सिलेंडर लदे एक ट्रक से जा टकराई। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। हालांकि एलपीजी सिलेंडर लदे ट्रक को कोई खास नुकसान नहीं हुआ। शुक्र है कि ट्रक नहीं पलटा, वरना सिलेंडर विस्फोट की हालत में स्थित और विकट हो जाती।

बस के साथ टक्कर के बावजूद सही सलामत सड़क पर खड़ा गैस सिलेंडर लदा ट्रक।

घायलों में 8 लोगों की हालत चिंताजनक, बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दुर्घटना के बाद भी ट्रक सड़क पर खड़ा ही रहा, जबकि बस का चालक सीट समेत सड़क पर जा गिरा। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ की टीम के साथ पूरा प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर पहुंचा और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। बस में फंसे कांवरियों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बस चालक एवं पांच कांवरियों की मौत हो चुकी थी। इसमें एक नाबालिक की भी मौत होने की सूचना है। हालांकि आधिकारिक तौर पर पांच मौतों की ही पुष्टि की गयी है। घायलों में 8 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में मौत का आंकड़ा बढ़ने का अंदेशा है।

मृतकों में चार लोग बिहार के, एक देवघर से

मृतकों की पहचान देवघर जिले के मनोहरपुर थाना अंतर्गत चकरमा गांव निवासी 40 वर्षीय सुभाष तुरी, बिहार के पश्चिम चंपारण जिला के लोकरिया थाना अंतर्गत मतराजी गांव निवासी 45 वर्षीय दुर्गावती देवी और 35 वर्षीय जानकी देवी, पटना जिले के धनरूआ थाना अंतर्गत तरेगना गांव निवासी 40 वर्षीय समदा देवी और वैशाली जिला के महनार गांव निवासी सुनील पंडित का 14 वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार उर्फ शिवराज के रूप में हुई है।

सड़ हादसे में क्षतिग्रस्त बस।

प्रशासन ने कहा- बस चालक को झपकी आने से हुआ हादसा

घटना की जानकारी देते हुए देवघर एसडीओ रवि कुमार ने बताया कि देवघर में बाबा धाम के दर्शन कर सभी कांवरिया बासुकीनाथ धाम जा रहे थे। इसी बीच सुबह करीब 5 बजे बस चालक को झपकी आयी और बस अनियंत्रित होकर गैस सिलेंडर लदे एक ट्रक से जा टकरायी। इसके बाद बस कुछ दूर आगे गयी और ईंट के ढेर से टकरा गयी। एसडीओ के मुताबिक हादसे में घटनास्थल पर ही बस चालक समेत 4 लोगों की मौत हो गयी जबकि अस्पताल पहुंचने पर एक अन्य श्रद्धालु ने दम तोड़ दिया। अस्पताल में फिलहाल 23 घायलों का इलाज चल रहा है, जिनमें से कुछ की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

Five pilgrims died in Deogharदेवघर में पांच कांवरियों की मौत
Comments (0)
Add Comment