अपराधियों ने भागने के चक्कर में एक निर्दोष को गोली मार कर की हत्या
सासाराम (Voice4bihar News)। रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के चंदवा गांव में गोलीबारी व हत्या तीन सुपारी किलरों ने की थी। तंत्र-मंत्र कराने के शक में अपने ही चाचा की हत्या के लिए भतीजे ने तीन सुपारी किलर हॉयर किये थे। घटना उस वक्त हुई जब बीते शनिवार की देर शाम अंडा की दुकान पर अंडा खाने जा रहे दो लोगों को बाइक सवार तीन अपराधियों ने गोली मार दी।
भागने के दौरान अपराधियों ने खुद को ग्रामीणों से घिरा हुआ देखा तो एक और एक व्यक्ति को गोली मार दी, जिसकी सासाराम ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गयी। जबकि दो लोगों को ट्रामा सेंटर में प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
बाइक सवार अपराधियों ने तीन को मारी गोली, एक की मौत, दो की हालत गंभीर एसपी
पुलिस अधीक्षक रोशन कुमार ने रविवार को बताया कि शिवसागर थाना क्षेत्र के चंदवा गांव निवासी कमलेश यादव और उनके भतीजा चितरंजन यादव के बीच विवाद के कारण यह घटना हुई है। चितरंजन यादव को संदेह था कि उसका चाच। कमलेश यादव उसके परिवार के ऊपर तंत्र-मंत्र करता है।
इसके बाद उसने करगहर थाना क्षेत्र से तीन अपराधियों को बुला कर कमलेश यादव उनके साथी अनिल महतो की हत्या कराने की नीयत से गोली चलवाई। कमलेश व अनिल को गोली मारने के बाद भागने के क्रम में अपराधियों ने एक अन्य ग्रामीण जोखन साह की गोली मार कर हत्या कर दी है।
घायलों को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया
पुलिस कप्तान ने बताया कि गोली लगने से घायल चंदवा निवासी कमलेश यादव एवं अनिल महतो को प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं इस घटना में पकड़े गए दो अपराधियों में अंकित कुमार पिता अशोक सिंह, ग्राम चिलविला थाना करगहर एवं कृष्णा कुमार पिता सुरेन्द्र सिंह ग्राम रूपैठा थाना करगहर को इलाज के लिए पुलिस सुरक्षा में भर्ती कराया गया है। एसपी ने बताया कि घटनास्थल से एक बाइक भी बरामद की गयी है।
वारदात के मुख्य साजिशकर्ता व एक अन्य अपराधी की तलाश
एसपी ने बताया कि वारदात के मुख्य साजिशकर्ता चितरंजन यादव व एक अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में अपराध करने वाले बख्शे नहीं जायेंगे। उन्हें जल्द ही सलाखों के पीछे भेजा जायेगा। अपराधियों को अदालत में पेश कर सख्त कार्रवाई कराई जाएगी। मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1 दिलीप, नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय के अलावा कई थाना की पुलिस मौजूद थी।
आक्रोशित ग्रामीणों ने शव रखकर किया जीटी रोड जाम, मुआवजा की मांग
गोलीबारी में जोखन साह की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को शव के साथ जीटी रोड जाम कर जिला प्रशासन से मुआवजा की मांग की। सड़क जाम के कारण काफी देर तक अवागमन पूरी तरह बाधित रहा। स्थानीय लोगों का कहना था कि मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए। सड़क जाम की सूचना पर पहुंचे सदर एसडीएम आशुतोष रंजन, डीएसपी दिलीप कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे टस से मस नहीं हुए।
काफी देर के बाद समझा बुझा कर सड़क जाम को हटाया गया। सदर एसडीएम आशुतोष रंजन ने बताया कि मौत के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर मुआवजे की मांग कर रहे थे। समझा बुझा कर सड़क जाम को हटा लिया गया है। मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस हजार रुपये एवं कवीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये तत्काल दिये गए। एसडीएम ने कहा कि पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से नियमानुकूल कुछ और सहयोग किया जायेगा।