रोहतास जिले के चंदवा में अपराधियों ने तीन लोगों को मारी गोली, एक की मौत

एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने गांव में घुसते ही की अंधाधुंध फायरिंग

गंभीर रूप से जख्मी दो लोगों का सासाराम ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज

सासाराम (Voice4bihar News) । रोहतास जिला अंतर्गत शिवसागर थाना क्षेत्र के चंदवा गांव में बाइक सवार अपराधियों ने तीन लोगों को गोली मार दी है। इनमें एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान सासाराम में हो गई है, जबकि दो लोग घायल हो गए हैं। दोनों घायलों को इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

बाइक पर सवार थे तीन अपराधी, गोलीबारी से मचा कोहराम

मिली जानकारी के अनुसार, शिवसागर थाना क्षेत्र के चंदवा गांव में शनिवार की देर शाम अचानक कोहराम मच गया। जब एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने गांव में घुसते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान चंदवा गांव में खेत से लौट रहे जोखन साह, अनिल महतो व कमलेश यादव (सभी चंदवा निवासी) को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी। आनन फानन में तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान जोखन साह (40) की मौत हो गई।

सासाराम ट्रामा सेंटर में घायलों को एंबुलेंस से उतारते स्वास्थ्यकर्मी।

रोहतास पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को दबोचा

घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीएम आशुतोष रंजन डीएसपी दिलीप कुमार घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक रोशन कुमार ने बताया कि गोली लगने से जोखन साह की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एसपी रोशन कुमार ने बताया कि एक अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

घटना के बाद तैनात पुलिस के जवान व अफसर।

चंदवा गांव स्थित राइस मिल के पास देर शाम को हुई घटना

बताया जाता है कि चंदवा गांव में स्थित राइस मिल के पास अपराधियों ने गोलियां बरसायी। सूत्र बताते हैं कि अपराधियों ने मुख्य रूप से कमलेश यादव को निशाना बनाया था, लेकिन गोली लगने से किसान जोखन साह व अनिल महतो भी गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में सासाराम सदर अस्पताल में इलाज के दौरा जोखन साह ने दम तोड़ दिया।

सासाराम ट्रामा सेंटर में घायल की जांच करते डॉक्टर।

एक्सीडेंट के बाद ग्रामीणों से घिरे अपराधी तो फायरिंग करते भागे!

घटना की वजह के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन सूत्र बताते हैं कि एक बाइक पर सवार तीन अपराधी वहां से गुजर रहे थे, जो चंदवा गांव में एक्सीडेंट होने के बाद ग्रामीणों की भीड़ से घिर गए। इस दौरान अफरा-तफरी व खदेड़ा-खदेड़ी का माहौल बन गया और मौके से भागने की फिराक में अपराधी अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। पुलिस कप्तान रोशन कुमार की मॉनिटरिंग और डीएसपी दिलीप कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान जारी की जा रही है।

Firing in Chandwa of Rohtas districtरोहतास जिले के चंदवा में गोलीबारी
Comments (0)
Add Comment