राजेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट
जोगबनी (Voice4bihar news)। मंगलवार की देर शाम बीरगंज के नया बस पार्क के भानु चौक स्थित होटेल शाह प्याराडाइज के रुम नंबर 111 में दो भारतीय नागरिक पंखा से फांसी लगाकर मृत अवस्था में मिले थे। बुधवार को बीरगंज स्थित महावाणिज्य दूतावास के अधिकारी की निगरानी में होटल के कमरे को खोल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
त्रिपुरा के पश्चिम भुवन के रहने वाले थे पिता-पुत्र
वही मृतक की पहचान त्रिपुरा राज्य के पश्चिम त्रिपुरा जिला स्थित पश्चिम भुवन के 67 वर्षीय सजल आचारजी व इसके पुत्र 24 वर्षीय सागर आचारजी के रूप में हुई है। जिला पुलिस कार्यालय पर्सा के डीएसपी किशोर लम्साल ने बताया कि कागजी कार्रवाई के बाद दोनों शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
काठमांडू से आकर बीरगंज के होटल में रुके थे दोनों
जिला पुलिस कार्यालय पर्सा के डीएसपी किशोर लम्साल के अनुसार, यह दोनों पिता-पुत्र रविवार को सुबह 4 बजे होटल में काठमांडू से आकर दो दिन के लिए होटेल में रुके थे, जहां से कोलकाता जाने की बात कही थी।
सोमवार की संध्या से कमरे से नहीं निकले थे बाहर
पुलिस के अनुसार होटल के कर्मचारी के द्वारा होटल के कमरे के गेट मंगलवार को खोलने के लिए कहा गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिलने के बाद कमरे के रोशनदान से देखने के बाद फांसी लगाने की बात सामने आई, जिसके बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह पता चलेगी
डीएसपी लम्साल के अनुसार दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए नारायणी अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत होने की कारणों का खुलासा हो सकता है। पुलिस के अनुसार दूतावास के प्रतिनिधि के उपस्थिति में आगे की कानुनी प्रक्रिया व अनुसंधान को आगे बढ़ाया जा रहा है।