स्कॉर्पियो से भिड़ंत के बाद इर्टिगा कार में लगी आग, ‘द बर्निंग कार’ में जलकर एक की मौत

पलक झपकते ही आग की लपटों से घिर गयी कार, चार अन्य लोग झुलसे, हालत नाजुक

बिहारशरीफ के दीपनगर ओवरब्रिज पर हुई स्कार्पियो-इर्टिगा की आमने-सामने भिड़ंत

बिहारशरीफ (Voice4bihar News)। नालंदा में स्कॉर्पियो व इर्टिगा कार के बीच सीधी भिड़ंत के बाद इर्टिगा ‘द बर्निंग कार’ में तब्दील हो गयी। धधकती कार में झुलसने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि कार में सवार 4 अन्य लोग भी घायल हो गए। यह दर्दनाक हादसा बिहारशरीफ में दीपनगर थाना क्षेत्र के बीजवनपर गांव स्थित ओवरब्रिज पर शुक्रवार की सुबह हुआ।

सीएनजी से चलने वाली कार धधक उठी, पल भर में आग की लपटों ने घेर लिया

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि इर्टिगा कार धू-धू कर जलने लगी। कार में सीएनजी के कारण आग ने विकराल रूप ले ले लिया और देखते ही देखते पूरा वाहन आग की लपटों में घिर गया। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है।

करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया

हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही दीपनगर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फायर ब्रिगेड को बुलाया। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

नवादा की ओर जा रही रही थी स्कॉर्पियो, बिहारशरीफ आ रही थी इर्टिगा

जानकारी के मुताबिक, स्कार्पियो नवादा की ओर जा रही थी, जबकि सीएनजी एर्टिगा बिहारशरीफ की दिशा से आ रही थी। इसी दौरान बिजवनपर ओवरब्रिज पर दोनों गाड़ियां आमने-सामने टकरा गई। टक्कर में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्कॉर्पियो में किसी वीआईपी के बैठे होने का लगाया जा रहा अनुमान

घटना के बाद यह भी चर्चा का विषय बना कि टक्कर में शामिल स्कार्पियो पर शपथ ग्रहण समारोह का पास लगा मिला है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वाहन किसी वीआईपी या जनप्रतिनिधि से संबंधित हो सकता है। संभवत: बिहार विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेकर कोई सदन का सदस्य या अधिकारी पटना से लौटा हो और नवादा की ओर गया हो। हालांकि पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है।

Ertiga catches fire after collision with Scorpioस्कॉर्पियो से भिड़ंत के बाद इर्टिगा में लगी आग
Comments (0)
Add Comment