समाज व पर्यावरण के संरक्षण के लिए आवश्यक है स्वच्छता : डॉ. नीतू नवगीत

पटना नगर निगम के 'स्वच्छ टॉक्स' में लोकगायिका डॉ. नीतू ने दी प्रस्तुति

लोकगीतों के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति किया गया जागरुक

पटना (Voice4bihar News)। पटना नगर निगम, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में गांधी घाट पर आयोजित स्वच्छता टॉक कार्यक्रम में निगम की स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर डॉ. नीतू कुमारी नवगीत ने उपस्थित नागरिकों को स्वच्छता के महत्व और उसके लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

स्वच्छता केवल व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं

डॉ. नवगीत ने बताया कि स्वच्छता केवल व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि समाज और पर्यावरण के संरक्षण के लिए भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि गंदगी और कचरे में रोगजनक जीवाणु पनपते हैं, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। स्वच्छ शहर में जल और वायु प्रदूषण कम होता है, पर्यावरण संरक्षित रहता है, और जल संसाधनों का बेहतर प्रबंधन संभव होता है। इसके अलावा स्वच्छता आदतों से शहरवासियों की जीवनशैली में सुधार आता है और सार्वजनिक स्वास्थ्य सुरक्षित रहता है।

नगर आयुक्त ने अनिमेष पराशर तैयार की कार्यक्रम की रुपरेखा

कार्यक्रम में लोकगीतों के माध्यम से भी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। नगर आयुक्त श्री अनिमेष पराशर के नेतृत्व में संपूर्ण कार्यक्रम की योजना और रूपरेखा तैयार की गई। स्वच्छता अभियान में गृहिणी ज्योति कुमारी ने भाग लेकर गंगा नदी की स्वच्छता बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पूजा के सामान और अन्य कचरे को गंगा में नहीं फेंकना चाहिए क्योंकि गंगा जीवनदायिनी हैं और उनका संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिये स्वच्छता का दिया संदेश

कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुति का भी आयोजन किया गया। लोक गायिका डॉ. नीतू कुमारी नवगीत के साथ कैशियो पर आनंद कुमार, ढोलक पर अमरनाथ और पैड पर अभिषेक कुमार ने संगत दी। वहीं राजेश केशरी ने स्वच्छता गीत प्रस्तुत कर लोगों को प्रेरित किया। इस आयोजन के माध्यम से नगर निगम ने यह संदेश दिया कि स्वच्छ शहर ही स्वस्थ शहर है। उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे व्यक्तिगत और सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखें और प्रदूषण-मुक्त वातावरण की दिशा में योगदान दें।

environmental protection cleanlinessपर्यावरण के संरक्षण के लिए आवश्यक है स्वच्छता