बिहार में बड़ी दुर्घटना, इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्रों की सड़क हादसे में मौत

समस्तीपुर के राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र थे सभी

मंझवे गांव के समीप टेम्पो की ट्रक से हुई भिड़ंत, हादसे में दो अन्य छात्र हुए जख्मी

जमुई (Voice4bihar News)। जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग पर मंझवे गांव के समीप अहले सुबह ट्रक और टेम्पो की सीधी भिड़ंत में सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज लखीसराय के तीन छात्र की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जमुई सदर अस्पताल में मृतकों का पोस्टमार्टम किया गया वहीं जख्मी दो छात्रों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।

ट्रेन पकड़ने के लिए ऑटो में सवार होकर जा रहे थे रेलवे स्टेशन

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को अहले सुबह सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज लखीसराय के छात्र ट्रेन पकड़ने के लिए टेम्पो पर सवार होकर रेलवे स्टेशन जा रहे थे। मंझवे गांव के समीप टेम्पो की भिड़ंत ट्रक से हो गई। इस सड़क दुर्घटना में खड़ियारी, समस्तीपुर के इंजीनियरिंग के छात्र सरोज कुमार (20 वर्ष), गौरी, नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र निवासी साहिल कुमार (22 वर्ष) और बैकुंठपुर, समस्तीपुर निवासी पंकज कुमार (22 वर्ष) की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि दो अन्य छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

गंभीर रुप से जख्मी इंजीनियरिंग के छात्रों को किया गया पटना रेफर

ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को लखीसराय स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद अंकित को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। वहीं मृतकों के शवों को जमुई सदर अस्पताल भेजा, जहां उन तीनों का पोस्टमार्टम किया गया। जख्मी छात्रों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। उधर पुलिस ने घटना की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी है। सूचना पाकर परिवार के लोग भीषण शोक में डूब गए है। मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके गांव भेजा जा रहा है।

Engineering students died in an accidentइंजीनियरिंग छात्रों की हादसे में मौत
Comments (0)
Add Comment