सीमा पर ड्रग्स की तस्करी रोकने में सुरक्षा बलों की उदासीनता सवालों के घेरे
जोगबनी से राजेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट
Voice4bihar News. नेपाल से सटा बिहार का सीमांचल क्षेत्र इन दिनों ड्रग्स माफिया का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। एक तरफ भारत-नेपाल सीमा के जोगबनी मुख्य सीमा पर एसएसबी से महज 20 मीटर की दूरी पर नेपाल पुलिस रोजाना दर्जनों ड्रग्स कारोबारी गिरफ्तार किए जाते हैं, तो दूसरी तरफ एसएसबी के हाथ कभी कभार ही ऐसे कारोबारी हाथ लगते हैं। ऐसे में सीमा पर ड्रग्स की तस्करी रोकने में सुरक्षा बलों की उदासीनता सवालों के घेरे में है।
जानकार बताते हैं कि पिछले कुछ दिनों से नेपाल से कुलदीप स्मारक के आगे नेपाल से भारत की तरफ खुलने वाली खिड़की से चाइनीज सेव से लेकर अन्य प्रतिबंधित सामग्री की तस्करी बढ़ गई है। भारत से नेपाल की तरफ इन रास्तों से कई प्रकार की सामग्री की तस्करी होने की बात कही जा रही है।
ब्राउन शुगर की खेप लेकर नेपाल गए फारबिसगंज के दो कारोबारी किए गए गिरफ्तार
गुरुवार को भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसमें फारबिसगंज के रामपुर निवासी 35 वर्षीय मोहम्मद सिकंदर बाखत व 35 वर्षीय सरफराज की गिरफ्तारी 141 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ हुई है। इन लोगों ने पुलिस को दिए गए अपने बयान में स्वीकार किया है कि ये लोग रामपुर से नेपाल में लगातार ब्राउन शुगर की बिक्री करते हैं। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम को सीमा पर चकमा देकर दोनों तस्कर नेपाल के विराटनगर पहुंचने वाले थे।
मोरंग एसपी ने की ड्रग्स माफिया की गिरफ्तारी की पुष्टि
मोरंग पुलिस प्रमुख नारायण प्रसाद चिमरिया ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम को इनकी तलाश थी। गुरुवार को जोगबनी से विराटनगर जाने वाले थे कि इन लोगो को सीमा के नजदीक रानी के राम जानकी मंदिर के आगे से गिरफ्तार किया गया है। जिसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो विराटनगर की टीम ने जांच के बाद गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान मोहमद सिकंदर बाखत के पास प्लास्टिक सहित 150 ग्राम व बिना प्लास्टिक के 141 ग्राम ब्राउन शुगर होने की बात पुलिस ने कही है। वही इन लोगों ने लगातार ब्राउन शुगर की नेपाल में बिक्री करने की बात स्वीकार की है।