TRE 4 से बिहार में लागू होगी डाेमिसाइल नीति

मुख्यमंत्री ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को नियमावली में आवश्यक संशोधन करने का दिया निर्देश

पटना (voice4bihar news)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को TRE 4 (Teacher recruitment examination अध्यापक भर्ती परीक्षा) से डोमिसाइल नीति लागू करने के लिए नियमावली में आवश्यक संशोधन करने का निर्देश दिया है। इसका मतलब हुआ कि बिहार में अब स्कूलों में बतौर शिक्षक केवल बिहार के अभ्यर्थी ही बहाल हो सकेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज ट्वीट के जरिए यह जानकारी सार्वजनिक की।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घोघणा से जुड़ा ट्वीट।

मुख्यमंत्री के ट्वीट के मुताबिक  इस साल यानी 2025 में TRE 4 और अगले साल यानी 2026 में TRE 5 आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया है कि TRE 5 के पूर्व STET का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया है कि 2005 में हमारी सरकार बनने के बाद से ही हमलोग शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार काम कर रहे हैं। शिक्षा व्यवस्था में सुदृढ़ीकरण के लिए बड़ी संख्या में शिक्षकों की नियुक्ति की गयी है।

मुख्यमंत्री की इस घोषणा से बिहार के लाखों शिक्षक अभ्यर्थियों में खुशी की लहर है। बिहार के लाखों छात्र छात्रा लगातार सरकार से बिहार की नौकरियों में डोमिसाइल लागू करने की मांग कर रहे थे। आज उनकी मांग पूरी हो गयी है। हालांकि TRE 4 के बाद STET आयोजन की मुख्यमंत्री की घोषणा से उन छात्रों में मायूसी भी है जो इस परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे छात्रों का कहना है कि अब किसी भी TRE के पहले STET का आयोजन हो ताकि उन्हें भी TRE में शामिल होने का मौका मिल सके।

बिहार में डोमिसाइल लागू
Comments (0)
Add Comment