मुठभेड़ में पकड़ा गया अपराधी पुलिस कस्टडी से फरार, कोर्ट कैम्पस में ही दे गया चकमा

भीड़ के बीच हथकड़ी ढीली कर निकल भागा, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

मुजफ्फरपुर (Voice4bihar News)। मुजफ्फपुर के खुदीराम बोस सेंट्रल जेल से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया एक कुख्यात अपराधी कोर्ट परिसर में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस अभिरक्षा से कुख्यात के फरार होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। बेचैनी अधिक इस वजह से थी कि उसे पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद बड़ी मुश्किल से पकड़ा गया था। वहीं फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जिले के विभिन्न क्षेत्रों में ताबड़‌तोड़ छापेमारी कर रही है।

मुठभेड़ में अपराधी संतोष कुमार को लगी थी गोली

मुजफ्फरपुर में कोर्ट परिसर से फरार हुए अपराधी की पहचान संतोष कुमार के रूप में हुई है, जो अहियापुर थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी है।। बताया गया है कि बीते दिनों पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में संतोष को गोली लगी थी। अस्पताल में इलाज के पश्चात उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। उसके खिलाफ कई मामले दर्ज होने की वजह से पुलिस इस गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी मान रही थी।

न्यायालय परिसर में हड़कंप मच गया

शनिवार को एक आपराधिक मामले में संतोष को कोर्ट में पेशी के लिए खुदीराम बोस सेंट्रल जेल से लाया गया था। बताया गया है कि जब सिपाही टुनटुन राम हाजत से कैदी संतोष को कोर्ट रूम की ओर ले जा रहे थे, उसी दौरान संतोष ने चालाकी से अपनी हथकड़ी ढीली कर ली और भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकला। घटना की जानकारी मिलते ही न्यायालय परिसर में हड़कंप मच गया।

लापरवाह पुलिसकर्मियों पर होगी सख्त कार्रवाई : एसडीपीओ

एसडीपीओ टाउन-1 मौके पर पहुंचे और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से पूछताछ की। उन्होंने कहा कि, फरार कैदी की गिरफ्तारी हमारी प्राथमिकता है। जांच चल रही है और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए कई जगह छापेमारी की जा रही है, लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस को फरार कैदी का कोई सुराग नहीं मिल सका था। उधर, प्रशासन द्वारा न्यायालय परिसर की सुरक्षा की समीक्षा की जा रही है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।

Criminal escapes from police custodyअपराधी पुलिस कस्टडी से फरार
Comments (0)
Add Comment