नए डिजाइन के अनुसार 2027 तक पुल का निर्माण करने का लक्ष्य
पुल बनने के बाद 150 किलोमीटर की दूरी मात्र 3 किमी रह जाएगी
मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ व यूपी जाने के लिए शार्टकट रूट भी मिलेगा
सासाराम (Voice4bihar News)। बिहार के दक्षिणी छोर को झारखंड व उत्तर प्रदेश से जोड़ने वाली बहुप्रतीक्षित पंडुका पुल का निर्माण कार्य फिर से आरंभ हो गया है। सोन नदी में पहले से तैयार पिलर के एलाएनमेंट पर ही नए डिजाइन से पुल का निर्माण अब नई कंपनी करेगी। इसके निर्माण पर 155 करोड़ रुपये की लागत आएगी और वर्ष 2027 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
पंडुका पुल के नए सिरे से निर्माण के लिए बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने बीते जुलाई माह में निविदा निकाली थी। बृहस्पतिवार से नई कंपनी ने काम शुरू की। हालांकि निर्माण कंपनी ने एक माह पहले से ही साइट के पास श्रीनगर में कर्मियों के रहने तथा सामान रखने के लिए जगह बनाना शुरू कर दिया था। पंडुका पुल की फिर से निविदा निकलने तथा अब काम शुरू होने से खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।
केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी ने वर्ष 2022 में किया था पुल का शिलान्यास
उल्लेखनीय है कि दिसम्बर 2022 में इस पुल का शिलान्यास केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नीतिन गडकरी ने किया था। तब पुल निर्माण के लिए 210 करोड़ का प्राक्कलन बना था। जिसे 26 प्रतिशत निम्नतम दर पर 144 करोड़ में पुल निर्माण पूरा करने की जिम्मेदारी ब्रजेश अग्रवाल कंपनी ने ली थी। पुल निर्माण का काम जून 2024 में पूरा कर देना था और कंपनी ने कुल 41 में से 33 पायों का निर्माण पूरा कर दिया था।
41 पाये में से 33 का निर्माण होने के बाद डिजाइन व गुणवत्ता को लेकर उठे थे सवाल
करीब 90 प्रतिशत पायों का निर्माण होने के बाद स्लैब चढ़ाने की तैयारी थी, लेकिन पिछले साल मई महीने पाये में दरार पड़ने पर काम अधर में लटक गया। मीडिया में खबर आने के बाद इसकी शिकायत श्रम मंत्री के प्रतिनिधि भानू प्रताप मिश्रा व चेनारी के पूर्व विधायक ललन पासवान ने पुल निगम से की थी। निर्माण स्थल पर जमकर हंगामा भी हुआ था। शिकायत पर आईआईटी के अभियंताओं की टीम ने जांच की तथा पाया निर्माण में कमी पायी। जांच के बाद पुल का काम डेढ़ साल पहले बंद कर दिया गया था।
इंजीनियरों की टीम ने डिजाइन में पायी खामी, नये डिजाइन पर निर्माण की अनुशंसा की
काम बंद होने के बाद आईआईटी अभियंताओं की टीम ने जांच की और डिजाइन में खामी बताते हुए नये डिजाइन पर पुल निर्माण पूरा करने का रिपोर्ट बिहार राज्य पुल निर्माण निगम को दी। जन दबाव के कारण इस पुल का निर्माण पूरा करने के लिए पुल निर्माण निगम ने ब्रजेश अग्रवाल कंपनी पर दबाव बनाया कि नये डिजाइन के अनुसार पुल का काम पूरा करे, लेकिन कंपनी ने काम करने से इनकार कर दिया। आखिरकार पुल निगम ने कंपनी को ब्लैकलिस्ट करते हुए 14 करोड़ का जुर्माना लगाया।
नए सिरे से पंडुका पुल का निर्माण शुरू होने से लोगों में खुशी
लंबे इंतजार के बाद फिर से पंडुका पुल का निर्माण कार्य शुरू होने से सोन नदी के दोनों छोरों पर रहने वाले लोगों में नई उम्मीद का संचार हुआ है। इस पुल का निर्माण पूरा होने पर बिहार व झारखंड के बीच 150 किलोमीटर की दूरी सिमटकर महज 3 किलोमीटर रह जाएगी। इसके साथ ही मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश व छत्तीसगढ़ जाने में आसानी होगी तथा क्षेत्र में व्यापार में विकास होगा।
वर्ष 2027 के अप्रैल माह तक पुल का काम पूरा करने का लक्ष्य
बिहार के दक्षिणी छोर पर सोन नदी बनने वाला पुल अपने प्रारंभिक लक्ष्य से 3 साल पिछड़ गया है। कार्यपालक अभियंता खुर्शीद ने बताया कि नये डिजाइन के अनुसार 155 करोड़ की निविदा निकाली गयी थी। पूर्व में जो काम हुआ था, उसमें नये डिजाइन के अनुसार सुधार करते हुए पुल का काम पूरा किया जाएगा। वर्ष 2027 के अप्रैल माह तक पुल का काम पूरा करने का समय निश्चित की गयी है।