हमलावर ने बाइक पर पीछे बैठी कोचिंग शिक्षिका को पीठ में मारी गोली
मुजफ्फरपुर (Voice4bihar news)। छोटे भाई के साथ बाइक पर बैठकर बाजार से घर लौट रही एक कोचिंग शिक्षिका को पीछे से गोली मारकर हत्या कर दी गयी। घटना मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत मुसहरी थाना क्षेत्र के भटौलिया स्थित तरौरा नहर पुल के पास मंगलवार की शाम हुई। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार फरार हो गया। फिलहाल, घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतका की पहचान 17 वर्षीया कोमल कुमारी के रूप में हुई है।
मुजफ्फरपुर के एक निजी कोचिंग में पढ़ाती थी कोमल
जानकारी के मुताबिक कोमल कुमारी मुजफ्फरपुर शहर के एक निजी कोचिंग में छात्रों को पढ़ाती थी। मंगलवार की शाम कोमल अपने छोटे भाई आदित्य कुमार के साथ बाजार से गुजर रही थी। इसी दौरान पीछे से आए एक बाइक सवार ने कोमल की पीठ में गोली मार दी। गोली चलने के बाद कोमल ने शोर मचाया। वह बाइक से नीचे गिर गया, जबकि बाइक चला रहा उसका भाई थोड़ी दूर आगे निकल गया।
गोली मारने के बाद कुछ देर वहीं पर खड़ा रहा हमलावर
बहन के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके छोटे भाई ने बाइक रोक कर पीछे देखा तो उसकी बहन के पीठ में गोली लगी थी। गोली मारने वाला लड़का भी वहीं पर खड़ा था। कोमल का भाई आदित्य वहां पहुंचा तो हमलावर भाग खड़ा हुआ। लड़की के भाई ने तत्काल कोमल को इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गोली लगते ही बाइक से गिर पड़ी युवती, आगे निकल गया भाई
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कोचिंग शिक्षिका कोमल कुमारी रोज की तरह कोचिंग में पढ़ाने के बाद घर लौट रही थी, तभी नहर पुल के पास बाइक सवार एक बदमाश ने उसे निशाना बनाया। गोली लगते ही घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। सूचना मिलते ही मुसहरी पुलिस के साथ डीएसपी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की बारीकी से जांच की। आरोपी की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
घटना में दो अपराधियों के शामिल होने की आशंका
मृतका कोमल के भाई आदित्य कुमार ने बताया कि वह बहन को लेकर घर जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार अपराधी ने बहन को गोली मार दी। वारदात में दो अपराधियों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने बताया कि वारदात में दो लोगों के शामिल होने की आशंका है। हालांकि आदित्य ने एक हमलावर को ही देखा। पुलिस ने बताया कि घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की संभावना है।