भारी मात्रा में सउदी रियाल के साथ नेपाल पुलिस ने एक शख्स को पकड़ा

सप्तसरी जिला निवासी मोहम्मद खुर्शीद के पास से 35,976 सऊदी रियाल बरामद

राजेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट

जोगबनी (Voice4bihar News)। बिहार के सुपौल सीमा से सटे पड़ोसी देश नेपाल के सप्तरी जिले से नेपाल पुलिस ने एक व्यक्ति को भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया है। राजबिराज हवाई अड्डे से पकड़े गए इस शख्स के पास से सउदी अरब की मुद्रा में हजारों रुपये जब्त किये हैं। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान सप्तरी के खड़क नगर पालिका-11, लंका टोल निवासी 33 वर्षीय मोहम्मद खुर्शीद आलम के रूप में हुई है।

बताया जाता है कि नेपाल के सप्तरी जिला पुलिस कार्यालय के पुलिस उपाधीक्षक जितेंद्र कुमार बसनेत ने बताया कि सोमवार को राजबिराज से काठमांडू जा रहे खुर्शीद आलम के पास से 35,976 सऊदी रियाल बरामद किए गए है।

उन्होंने बताया कि चूँकि गिरफ्तार खुर्शीद आलम के पास मौजूद राशि की वैधता की पुष्टि नहीं हुई है। इसलिए आवश्यक कार्रवाई के लिए उसे राजस्व कार्यालय, इटहारी, सुनसरी को सुपुर्द कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

 

Caught with Saudi Riyalसउदी रियाल के साथ पकड़ा
Comments (0)
Add Comment