भ्रष्टाचार पर प्रहार, एक लाख रुपये रिश्वत लेते पकड़े गये जिला मत्स्य पदाधिकारी

उसी दफ्तर में तैनात जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को भी निगरानी की टीम ने दबोचा

नई योजना पास कराने के लिए पूर्व के भुगतान की गयी राशि से मांग रहे थे कमीशन

बेतिया (Voice4bihar News)। भ्रष्टाचार पर प्रहार की लगातार कोशिशों के बीच सोमवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने पश्चिमी चंपारण के जिला मत्स्य पदाधिकारी पीयूष रंजन को एक लाख रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। उनके साथ एक महिला सहयोगी अधिकारी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पटना से बेतिया पहुंची निगरानी टीम का नेतृत्व कर रहे निगरानी डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि प.चंपारण के वैरिया थाना क्षेत्र के पखनाहा निवासी मुराद अनवर की शिकायत पर यह कार्रवाई की गयी।

मुराद अनवर ने निगरानी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी मां आयशा सिद्दिकी के नाम से प्रधानमंत्री संपदा योजना के तहत मध्यम आकार का आरएएस टैंक बनवा चुके हैं। इस योजना में कुल लागत 25 लाख में सरकारी अनुदान के रुप में उन्हें 10 लाख रुपया प्राप्त हो चुके हैं। इधर मुराद ने अपनी मां के नाम पर ही हैचरी इनपुट जीर्णोद्धार के लिए आवेदन दिया था।

अधिकारी ने दी थी धमकी, पैसे दो तभी पास होगी योजना

शिकायत में कहा गया था कि जिला मत्स्य पदाधिकारी ने धमकी दी थी कि प्राप्त अनुदान में से एक लाख रुपये पहले दो तब आगे की योजना पास करायी जायेगी। वहीं यदि नहीं दोगे तो जांच कर कोई न कोई कार्रवाई करवा दी जायेगी। मुराद अनवर की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विभाग ने सहायक अवर निरीक्षक कृष्ण मुरारी कश्यप के माध्यम से इसका सत्यापन करवाया।

शिकायत का सत्यापन होने पर निगरानी ने बिछाया जाल

आरंभिक सत्यापन में निगरानी ब्यूरो ने आरोपों को सही पाया। अब वक्त था एक्शन का। निगरानी विभाग के तेजतर्रार अफसरों की एक टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। सोमवार को यह टीम बेतिया स्थित जिला मत्स्य पदाधिकारी को दफ्तर पहुंची। कार्यालय में दोपहर के करीब जिला मत्स्य पदाधिकारी पीयूष रंजन पहुंचे। इशारा मिलते ही शिकायतकर्ता मुराद अनवर ने उनसे मांगी गयी रकम पीयूष रंजन को सौंप दी।

अपनी सहयोगी डीपीओ से ड्रॉवर में रुपये रखवाते पकड़ाये जिला मत्स्य पदाधिकारी

रुपये सौंपने के साथ ही कार्यालय कक्ष में निगरानी की टीम ने पहुंच कर जिला मत्स्य पदाधिकारी पीयूष रंजन को पकड़ लिया। उस समय वे रिश्वत की राशि को अपने सहयोगी कर्मी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पूजा कुमारी के माध्यम से ड्रॉवर में रखवा रहे थे। दोनों को तत्काल हिरासत में ले लिया गया। निगरानी डीएसपी ने बताया कि पीयूष रंजन को गिरफ्तार कर टीम अपने साथ लेकर न्यायालय के समक्ष हाजिर करायेगी।

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पूजा कुमारी की भूमिका की भी हो रही जांच

वहीं इस मामले में डीपीओ पूजा कुमारी की भूमिका की जांच की जा रही है। छापेमारी टीम में निगरानी डीएसपी सदानंद मिश्र, पुलिस निरीक्षक सिकंदर मंडल, पुलिस अवर निरीक्षक रिषिकेश सिंह, शशिकांत, सअनि विनोद सिंह के अलावे सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे। बेतिया में एक साथ दो अधिकारियों पर निगरानी को शिकंजा कसने से कार्यालय में हड़कंप मच गया है।

Bribe-taking District Fisheries Officerरिश्वतखोर जिला मत्स्य पदाधिकारी
Comments (0)
Add Comment