भीषण टक्कर के बाद चिपटा होकर हाईवा ट्रक के अगले हिस्से में जा फंसा ऑटो
दर्दनाक हादसे के बाद मची चीख-पुकार तो हाईवा छोड़कर चालक हुआ फरार
शेखपुरा (Voice4bihar News)। बिहार के शेखपुरा जिले में एक हाईवा ट्रक ने यात्रियों से भरे ऑटो में टक्कर मार दी। यह हादसा शेखपुरा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखपुरा- सिकंदरा हाईवे पर मनियंडा और एकसारी बीघा गांव के बीच मंगलवार को दिन में हुआ। इस घटना में ऑटो में सवार 6 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 7 लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए। घायलों का इलाज नालंदा जिले के पावापुरी मेडिकल कॉलेज हॉस्पीटल में चल रहा है। इनमें तीन की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
यह दर्दनाक घटना तब घटी जब चेवाड़ा की ओर से आ रहे यात्रियों से भरे एक सीएनजी ऑटो और तेज रफ्तार हाईवा ट्रक के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। इस दर्दनाक हादसे में ऑटो पर सवार 4 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक ने सदर अस्पताल शेखपुरा और एक 6 वर्षीय घायल बालक ने पावापुरी में इलाज हेतु पहुंचने के क्रम में दम तोड़ दिया।
मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान करंडे थाना क्षेत्र के बेंगुचा निवासी नरेश यादव की 50 वर्षीय पत्नी आशा देवी उर्फ सीमा देवी और 28 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार, महेशपुर गांव निवासी बसंत मांझी की मां 65 वर्षीय अहिल्या देवी और 17 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी, धमसेना गांव निवासी ब्रहमदेव साव के 35 वर्षीय पुत्र राजकुमार साव और बेंगुचा निवासी धर्मेंद्र रविदास के 6 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार के रूप में हुई है।
ये लोग हुए हैं घायल
घायलों में महेशपुर निवासी बसंत मांझी के 6 वर्षीय पुत्र दीपक मांझी व 14 वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी तथा 11 वर्षीय पुत्री सुमन कुमारी, एकरामा गांव निवासी इंद्रदेव यादव की 11 वर्षीय पुत्री शिवानी कुमारी और पिंटू यादव की 35 वर्षीय पत्नी अंगुरा देवी, बसंत गांव निवासी ऑटो चालक सागर नोनिया के 45 वर्षीय पुत्र संतोष चौहान उर्फ साधु और बेंगुचा निवासी धर्मेद्र रविदास की 30 वर्षीय पत्नी मौसमी देवी शामिल हैं।
ऑटो के उड़े परखच्चे, ट्रक ने 50 फीट दूर तक घसीटा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों वाहनों की टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। जोरदार टक्कर के बाद ऑटो चिपटा होकर ट्रक के अगले हिस्से में घुस गया। ट्रक उसे घसीटते हुए करीब 50 फीट दूर जाकर रुका। मौके पर चीख-पुकार मच गयी और हाईवा ट्रक चालक गाड़ी को वहीं छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
घटनास्थल पर आधे घंटे बाद पहुंची एंबुलेंस, एक घंटे बाद पहुंचे अधिकारी
मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना फौरन डायल 112 को दी। तब तक ग्रामीण सड़क से गुजरने वाले वाहनों पर लादकर घायलों को सदर अस्पताल भेजते रहे। करीब आधे घंटे के इंतजार के बाद एक एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंची थी। जबकि घटना के एक घंटे बाद स्थानीय पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को इलाज के लिए शेखपुरा सदर अस्पताल भेजा गया। वही घटना से गुस्साए लोगों ने बांस-बल्ली के सहारे सड़क जाम कर दिया।
जेसीबी की मदद से निकाले गए क्षतिग्रस्त ऑटो में फंसे शव
घटना की सूचना मिलने पर एएसपी डॉ. राकेश कुमार, ट्रैफिक डीएसपी विलास पासवान, सर्किल इंस्पेक्टर राजीव कुमार सहित नगर थाना के अपर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार राजवंशी, कई थानों की पुलिस पहुंची। तब जाकर पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रक में फंसे ऑटो को बाहर निकालकर चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। उधर, घायलों में शामिल राहुल कुमार नामक युवक को अस्पताल पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया गया।
मां का इलाज कराने पटना जा रहे पुत्र व मां ने गंवाई जान
घटना के संबंध में एएसपी ने कहा कि ऑटो में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे। इस हादसे में अबतक छह लोगों की मौत हुई है। नगर थाना में ट्रक चालक एवं ऑटो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जबकि पुलिस ने दोनों वाहनों को भी जब्त कर लिया है। मृतक राहुल के रिश्तेदारों ने बताया कि वह अपनी कैसरग्रस्त मां का इलाज कराने पटना आईजीआईएमएस जाने के लिए घर से मां के साथ निकला था। लेकिन मां और पुत्र की मौत रास्ते में घटित इस घटना में हो गई।
ईंट भट्ठा पर काम करने जा रहा परिवार भी चपेट में, दादी व पोती की मौत
एक अन्य मृतका अहिल्या देवी के पुत्र तथा महेशपुर गांव निवासी वसंत मांझी ने बताया कि उसकी वृद्ध मां और 2 पुत्री तथा एकलौता 6 साल का पुत्र सदर प्रखंड के देवले गांव स्थित एक ईट चिमनी भट्ठा पर मजदूरी करने घर से निकला था। लेकिन घटना में उसकी मां और एक पुत्री की मौत इस घटना में हो गई। घटना की खबर मिलने के बाद क्षेत्रीय जदयू विधायक रणधीर कुमार सोनी सदर अस्पताल शेखपुरा पहुंचे और मृतकों के परिवार वालों को ढांढस बंधाया।