छत्तीसगढ़ में सोना लूटकांड के मास्टरमाइंड को बिहार पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया

कुख्यात अरविंद सहनी पर मुजफ्फरपुर पुलिस ने रखा था 50 हजार रुपये का इनाम

बिहार एसटीएफ व छत्तीसगढ़ पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में मारा गया लुटेरा

हाजीपुर (Voice4bihar News)। छत्तीसगढ़ में हुए सोना लूटकांड का मास्टरमाइंड पुलिस एनकाउंटर में मारा गया। हाल के दिनों में अपराधियों को मुंहतोड़ जवाब देने की बिहार पुलिस की नीति एक बार फिर सतह पर आई। बृहस्पतिवार की देर शाम वैशाली जिले में यह कार्रवाई हुई, जब वैशाली पुलिस, बिहार एसटीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तनिष्क लूटकांड से जुड़े एक अपराधी को मुठभेड़ में ढेर कर दिया।

अपराधियों के खिलाफ एक्शन मोड में बिहार पुलिस

बिहार में ताबड़तोड़ अपराध की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस इन दिनों एक्शन मोड में है। इसी का नतीजा है कि विगत एक माह में पटना व मुजफ्फरपुर समेत कई जिलों में अपराधियों के साथ पुलिस की भिड़ंत की कई घटनाएं सामने आई हैं। वैशाली में हुए मुठभेड़ को इसी की कड़ी में देखा जा रहा है। यह मुठभेड़ वैशाली थाना क्षेत्र के चिंतामणिपुर हाई स्कूल के पीछे स्थित चौर और बगीचे के पास हुई।

पुलिस टीम ने घेराबंदी की तो दोनों तरफ से शुरू हो गया मुठभेड़

बताया जाता है कि बृहस्पतिवार की शाम पुलिस की संयुक्त टीम ने अपराधी का पीछा कर घेराबंदी कर ली। इसी दौरान दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। लगभग बीस से पच्चीस राउंड गोली चलने की बात कही गयी है। मुठभेड़ में गोली लगने से अपराधी की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, इस दौरान पुलिस का एक जवान घायल हुआ, जिसे इलाज के लिए पहले सीएचसी वैशाली लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल भेजा गया। पुलिस के अनुसार मारे गए अपराधी की पहचान अरविंद सहनी के रूप में हुई, जो छत्तीसगढ़ में हुए सोना लूटकांड का मास्टरमाइंड था।

वैशाली, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी समेत कई जिलों में दर्ज हैं 22 संगीन मामले

50 हजार के इनामी अरविंद सहनी ने बिहार के वैशाली, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी समेत अन्य जिलों में बड़ी वारदातों को अंजाम दिया था। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या और डकैती के कुल 22 मामले दर्ज थे। बिहार से बाहर भी उसने डकैती से आतंक मचा रखा था। विगत 28 मई को वह समस्तीपुर कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिसकर्मियों को धक्का देकर भाग निकला था, तब से वह फरार चल रहा था। 10 दिन पहले भी एसटीएफ को उसकी लोकेशन मिली थी, लेकिन कार्रवाई होने से पहले ही उसने लोकेशन बदल दिया। आखिरकार बृहस्पतिवार की शाम उसका पुलिस से सामना हो गया।

भगवानपुर प्रखंड के सहथा का रहने वाला था अरविंद सहनी

अरविंद सहनी भगवानपुर प्रखंड के सहथा गांव निवासी शिवजी सहनी का पुत्र बताया गया है। घटना स्थल पर वैशाली एसपी ललित मोहन शर्मा, डीएसपी गोपाल मंडल और अन्य वरीय पुलिस अधिकारी पहुंचे। वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। बताया गया कि अरविंद सहनी पर लूट और हत्या समेत कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज थे और वह लंबे समय से फरार था। उस पर इनाम भी घोषित था। मुजफ्फरपुर पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा था।

mastermind of gold robberyसोना लूटकांड के मास्टरमाइंड
Comments (0)
Add Comment