आर्म्स सप्लायर निकला जदयू का पूर्व नेता, सारण में हथियार सप्लायर गिरोह का भंडाफोड़

जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व नेता व उनके बेटा समेत तीन की हुई गिरफ्तारी

दो देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल, पांच जिन्दा कारतूस, दो खोखा समेत बाइक व मोबाइल जब्त

छपरा (Voice4bihar News)। सारण जिले की पुलिस ने जदयू के पूर्व नेता व उनके बेटे समेत तीन लोगों को आर्म्स सप्लायर होने के आरोप में गिरफ्तार किया है। जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नेता रह चुके मेराजुद्दीन खान उर्फ गुड्डू खान के बेटे इंतेखाब खान के व्हाट्सएप चैट के आधार पर बाप-बेटे समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनकी निशानदेही पर देशी पिस्तौल व कारतूस बरामद किये गए हैं।

संदेह के आधार पर व्हाट्सएप चैट की जांच में हुआ खुलासा

पुलिस का कहना है कि छपरा नगर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के क्रम में संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को रोककर पूछताछ एवं जांच की गयी। इस दौरान उसके मोबाइल के व्हाट्सएप पर अवैध हथियार के संबंध में चैट एवं फोटो प्राप्त हुआ। आरोपी ने अपना परिचय इंतेखाब खान, पिता-मेराजुद्दीन खान, साकिन नई बाजार, थाना-भगवानाबाजार, जिला-सारण बताया। पुलिस की पूछताछ में इंतेखाब ने बताया कि वह अपने पिता एवं जिसके साथ व्हाट्सएप चैट की जा रही थी, उसके साथ मिलकर हथियार की खरीद-बिक्री करते हैं।

आर्म्स सप्लायर गिरोह के ठिकानों से बरामद आर्म्स व कारतूस।

कटहरी बाग निवासी किशन जायसवाल के यहां छापेमारी

इंतेखाब खान की निशानदेही पर पुलिस ने छपरा नगर थाना क्षेत्र के कटहरी बाग निवासी संजय जायसवाल के पुत्र किशन जायसवाल के यहां छापेमारी की। पुलिस के अनुसार इसी व्यक्ति के साथ इंतेखाब की व्हाट्सएप चैटिंग हो रही थी। कटहरी बाग में छापेमारी के क्रम में उक्त व्यक्ति के पास से 02 देशी कट्टा, 02 जिन्दा कारतूस एवं 01 मिस फायर हुआ कारतूस बरामद किया गया। बरामद हथियार के बारे में किशन जायसवाल से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि ये हथियार इंतेखाब खान और इसके पिता गुड्डु खान के पास से लाया गया है, जिसकी खरीद-बिक्री किशन जायसवाल भी करता है।

भगवान बाजार थाना क्षेत्र में गुड्डु खान के घर को पुलिस ने खंगाला

किशन जायसवाल की निशानदेही पर गुड्डु खान के घर भगवान बाजार थाना के सहयोग से छापेमारी कर 02 फायर किया हुआ खोखा बरामद किया गया, साथ ही किशन जायसवाल के घर पुनः छापेमारी कर 01 देशी पिस्टल एवं 02 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। उक्त सभी बरामद अवैध हथियार, मोबाइल एवं मोटरसाइकिल को विधिवत जप्त कर तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही इनके खिलाफ नगर थाना कांड संख्या-448/25. दिनांक-30.07.25. धारा-25 (1-वी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।

Arms supplier JDU leaderआर्म्स सप्लायर निकला जदयू का पूर्व नेतासारण में हथियार सप्लायर गिरोह
Comments (0)
Add Comment