भोजपुर में एके-47 रायफल सहित हथियारों का जखीरा मिला, एसटीएफ ने दो को दबोचा

छापेमारी में बंदूक, पिस्टल, देशी कट्टा, रिवाल्वर, 76 कारतूस व पांच मैगजीन बरामद

जिले के शाहरपुर में एसटीएफ व भोजपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली कामयाबी

आरा (Voice4bihar News)। बिहार में ताबड़तोड़ हो रहे अपराध के बीच भोजपुर में प्रतिबंधित रायफल एके-47 समेत हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है। जिले के शाहपुर नगर में शुक्रवार की रात बिहार एसटीएफ व भोजपुर पुलिस को यह सफलता मिली है। शाहपुर नगर के दो अलग-अलग जगहों पर संयुक्त छापेमारी में प्रतिबंध एके 47 राइफल सहित हथियारों का जखीरा बरामद किया गया है।

छापेमारी को दौरान एसटीएफ ने दो को दबोचा

छापेमारी स्थल से दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है। इनमें शाहपुर नगर के वार्ड-5 के निवासी शैलेश चंद्र राय के पुत्र पंकज राय उर्फ सत्यजीत राय और वार्ड-10 के निवासी अयोध्या यादव के पुत्र अंकित कुमार शामिल हैं। इनके घरों से एक लोडेड एके-47, एक देसी एक नाली बंदूक, दो लोडेड देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, एक देसी थ्री नॉट थ्री, एक रिवाल्वर, 76 जिंदा कारतूस और पांच मैगजीन बरामद किए गए है। दोनों के तीन मोबाइल भी जब्त किये गये हैं।

हथियारों का जखीरा क्यों जमा किया, इसका अभी खुलासा नहीं

बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच राज्य में बड़े पैमाने पर आर्म्स की बरामदगी ने कई सवाल खड़े किये हैं। माना जा रहा कि इन हथियारों से भोजपुर को एक बार फिर अपराध की आग में झोंक कर दहलाने की मंशा थी। हालांकि एके-47 सहित भारी मात्रा में अवैध हथियार रखे जाने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल दोनों का आपराधिक इतिहास भी सामने नहीं आया है।

अंतरराष्ट्रीय गिरोह के साथ कनेक्शन होने का अंदेशा

बताया जा रहा है कि पंकज राय उर्फ सत्यजीत राय जमीन के कारोबार से जुड़ा है। इधर, दोनों के किसी अन्तरराजीय गिरोह के साथ कनेक्शन होने का अंदेशा है। एसपी राज ने बताया कि शुक्रवार को एसटीएफ को शाहपुर नगर में दो लोगों के घर एके 47 राइफल सहित भारी मात्रा में अवैध हथियारों की खेप होने की सूचना मिली। वार्ड पांच निवासी पंकज राय और वार्ड दस निवासी अंकित कुमार के घर छापेमारी की गयी।

जमीन कारोबारी पंकज राय के घर में मिली एके-47 राइफल

पंकज राय के घर से एक एके-47 राइफल, एक पिस्टल, एके 47 की 22 गोलियां, दो मैगजीन, पिस्टल के चार मैगजीन एवं 13 गोलियों सहित 35 जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया गया। वहीं, अंकित कुमार के घर से छह गोलियां लोड एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, एक रिवाल्वर, एक देसी एक नाली बंदूक, एक थर्नेट, 0.35 बोर के 35 जिंदा कारतूस और दो मोबाइल बरामद किए गए। छापेमारी में शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनी कांत सहित थाने के अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।

सीरियल नंबर के जरिए हो रही एके-47 की जांच, अन्य जांच एजेंसियों की मदद लेगी पुलिस

भोजपुर के शाहपुर में एके-47 सहित अवैध हथियारों का जखीरा मिलने से भोजपुर पुलिस के साथ बिहार एसटीएफ के कान खड़े हो गए हैं। ऐसे में पुलिस अब बरामद एके-47 की जांच में जुट गई है। इसके लिए गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही दोनों के आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है। दोनों के मोबाइल को भी खंगाला जा रहा है। उसमें डीआईयू की मदद ली जा रही है।

हथियारों की खरीद-बिक्री के अंतरराष्ट्रीय गिरोह से कनेक्शन खंगाला जा रहा

भोजपुर के पुलिस कप्तान राज ने बताया कि हथियारों की खरीद-बिक्री सहित हर एंगल से दोनों से पूछताछ कर जांच की जा रही है। मोबाइल के जरिए भी दोनों के कनेक्शन खंगालने की कोशिश की जा रही है। उसके लिए दोनों के तीनों मोबाइल को भी विधिवत जब्त कर लिया गया है। उसे जांच के लिए एफएसएल भेजा जाएगा।

रिमांड पर लेकर दोनों से पूछताछ करने की तैयारी

पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि बरामद हथियार व गिरफ्तार लोगों के कनेक्शन के बारे में विस्तृत जानकारी लेने के लिए दोनों को रिमांड पर लेकर भी पूछताछ की जायेगी। एके-47 की जांच के लिए अन्य एजेंसियों की भी मदद ली जाएगी। उसके लिए एके-47 नंबर के सीरियल नंबर की जांच की जाएगी। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों का स्थानीय थाने में फिलहाल कोई खास आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है।

AK-47 rifle in Bhojpurभोजपुर में एके-47 रायफल
Comments (0)
Add Comment