प्रखंड कार्यालय के सामने ही होटल अभिषेक के पास हो रहा था रुपये का लेन-देन
किशनगंज (Voice4bihar News)। जमीन संबंधी कागजातों के ऑनलाइन निष्पादन की प्रक्रिया के बाद भी रिश्वतखोरी की डिमांड बढ़ती जा रही है। ऑनलाइन पोर्टल के जरिये मुफ्त में होने वाले जमीन के परिमार्जन के एवज में एक राजस्व कर्मचारी ने 2.70 लाख रुपये की भारी-भरकम रिश्वत मांग ली। हालांकि निगरानी विभाग की टीम ने इसे 2.50 लाख रुपये के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। मामला राज्य के सीमांचल जिला किशनगंज से जुड़ा है।
मुफ्त में होने वाले काम के एवज में मांगी इतनी बड़ी रकम
दरअसल, बिहार में रिश्वतखोर अफसरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई के बावजूद भ्रष्ट अफसरों व कर्मचारियों की हरकत थमने का नाम नहीं ले रही। ऐसे भ्रष्टाचारियों की तादाद सबसे अधिक भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग में देखी जा रही है। किशनगंज में पकड़ा गया राजस्व कर्मचारी भी इसी विभाग से संबंधित है और वह कई महीनों से निगरानी के राडार पर था।
किशनगंज शहरी क्षेत्र की जमीन से जुड़ा है मामला
बताया जाता है कि राजदीप पासवान किशनगंज शहरी क्षेत्र का राजस्व कर्मचारी है। उसे 2.5 लाख रुपये रिश्वत के साथ प्रखंड कार्यालय के गेट के समीप अभिषेक होटल के पास गिफ्तार किया गया। यह कार्रवाई खगड़ा के रहने वाले आवेश अंसारी की लिखित शिकायत पर की गई। गिरफ्तारी के बाद राजस्व कर्मचारी राजदीप पासवान को पटना ले जाया गया है।
निगरानी विभाग की 7 सदस्यीय टीम ने घूसखोर के लिए बिछाया जाल
मालूम हो कि निगरानी विभाग की टीम को खगड़ा निवासी ओवेस अंसारी ने निगरानी विभाग को यह शिकायत की थी कि जमीन के परिमार्जन के नाम पर राजस्व कर्मचारी राजदीप पासवान ने 2 लाख 70 हजार रुपए की मांग की है। शिकायत के आलोक में निगरानी विभाग की टीम ने तथ्यों की जांच की और मामला सत्य पाए जाने के बाद मंगलवार को जाल बिछा कर प्रखंड कार्यालय के निकट स्थित अभिषेक होटल से घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
2.70 लाख रुपये लेकर जमीन का परिमार्जन करने की शर्त रखी
खगड़ा वार्ड संख्या 22 निवासी पीड़ित ओवेस अंसारी ने 30 नवंबर को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज करवाई थी। पीड़ित ने बताया कि उससे दो लाख 70 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। गिरफ्तारी की कार्रवाई पटना से पहुंचे निगरानी डीएसपी विनोद कुमार पांडे के नेतृत्व में की गई।
सर्किट हाउस में घंटों हुई पूछताछ के बाद पटना ले गयी टीम
निगरानी के डीएसपी विनोद कुमार ने बताया कि ओवेस अंसारी की शिकायत के आलोक में आज सात सदस्यीय टीम ने गिरफ्तार किया है। राजस्व कर्मचारी की गिरफ्तारी के बाद कर्मियों में हड़कंप मच गया है। निगरानी विभाग की टीम ने कई घंटों तक खगड़ा स्थित सर्किट हाउस में घूसखोर कर्मचारी राजदीप से पूछताछ की। इसके बाद घूसखोर कर्मचारी को पटना ले जाया गया।