147 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ कटिहार के दो युवक दो गिरफ्तार, नेपाल आये थे डिलेवरी देने

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो व नेपाल पुलिस की संयुक्त टीम ने की गिरफ्तारी

सूखे नशे की चपेट में सीमांचल, नशे के सौदागर बिहार के युवाओं को बना रहे निशाना

जोगबनी (Voice4bihar News)। जोगबनी के भारत-नेपाल सीमा से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो व नेपाल पुलिस की संयुक्त टीम ने 147 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है। मोरंग पुलिस प्रवक्ता डीएसपी कोपिला चुंडाल ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी की पहचान कटिहार के शिवनपुर-4 निवासी 30 वर्षीय मोहम्मद सद्दाम हुसैन व कटिहार के खरसोता-5 निवासी 32 वर्षीय बामकिम कर्मकार के रूप में हुई है, जो नेपाल में ब्राउन शुगर की सप्लाई करने आए थे।

पैंट की जेब में रखा था 147 ग्राम ब्राउन शुगर

नेपाल के मोरंग पुलिस प्रवक्ता डीएसपी कोपिला चुंडाल के अनुसार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को सूचना मिली थी कि ब्राउन शुगर के सप्लायर आने वाले हैं। सूचना के आधार पर वार्ड संख्या 15 स्थित मंटपोखरी मंदिर के सामने सार्वजनिक सड़क संदिग्ध रूप से बात कर रहे दोनों को पुलिस ने हिरासत में लिया और उनकी तलाशी ली तो मोहम्मद सद्दाम हुसैन के बैग के अंदर रहे उसके पैंट की जेब में 147 ग्राम ब्राउन शुगर की गई।

बरामद ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किये गए दोनों तस्करों को इलाका पुलिस कार्यालय रानी के हिरासत में रखा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं दोनों लोगों के खिलाफ पुलिस मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर कबिन राई के नेतृत्व में एक टीम बना कर इससे जुड़े लोगों की जांच कर रही है।

भारत-नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में बढ़ा सूखे नशे का कारोबार

इससे पूर्व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने विराटनगर वार्ड संख्या -15 स्थित आंख अस्पताल के सामने से 205 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था। उसकी पहचान दक्षिण दिल्ली, निवासी 43 वर्षीय सगीर अहमद के रूप में हुई थी। दूसरी ओर मोरंग के रंगेली नगर पालिका वार्ड संख्या-5 के चांदनी चौक पर इलाका पुलिस कार्यालय रंगेली के पुलिस निरीक्षक नरेंद्र कुमार बोगती व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो विराटनगर की संयुक्त टीम ने अररिया जिले के 29 वर्षीय इम्तियाज अंसारी व 31वर्षीय नूर हसन से 100 ग्राम ब्राउन शुगर की बरामदगी की थी।

ड्रग्स माफिया के चंगुल में फंस रहे सीमावर्ती जिलों के युवक

बता दें कि इन दिनों सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रग्स माफिया काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। खास कर युवाओं को प्रलोभन देकर नशे के कारोबार में धकेला जा रहा है। ऐसे कारोबारी के गिरोह जोगबनी के मीरगंज सहित बथनाहा के बीरपुर चौक स्टेशन चौक व कोशी कालोनी में देर रात एक बड़े समूह के साथ नजर आते हैं। स्थानीय नागरिकों ने एसएसबी सहित स्थानीय पुलिस से ऐसे कारोबारी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

147 g brown sugar147 ग्राम ब्राउन शुगर
Comments (0)
Add Comment