Header 300×250 Mobile

अमन हत्याकांड में प्रयुक्त स्कॉर्पियो बरामद न कर सकी रोहतास पुलिस

हत्याकांड के मुख्य सूत्रधार कमलेश के स्वीकारोक्ति बयान में खुलासा

- Sponsored -

931

- sponsored -

- Sponsored -

हत्याकांड के मुख्य सूत्रधार कमलेश के स्वीकारोक्ति बयान में खुलासा

रोहतास से अभिषेक कुमार सुमन के साथ बजरंगी कुमार की रिपोर्ट

Voice4bihar News. रोहतास जिले के चेनारी में बहुचर्चित अमन हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद रोहतास पुलिस कप्तान आशीष भारती ने भले हीं पुलिसकर्मियों की पीठ थपथपा डाली है, लेकिन अमन हत्याकांड में पुलिस के समक्ष सफलता की बडी चुनौती बरकरार है। घटना के डेढ़ माह बाद भी अमन हत्याकांड में प्रयुक्त स्कार्पियो को बरामद करने में रोहतास पुलिस नाकाम रही है।

नाकामी का आलम यह है कि हत्याकांड में सबसे अहम सबूत को तलाशने की जहमत पुलिस ने नहीं उठाई। जबकि मुख्य सूत्रधार कमलेश कुमार ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में खुलासा किया है कि हत्या के बाद शव को साथी शुभम कुमार द्वारा कंधे पर लेकर स्कार्पियो में रखने के पश्चात गांव से पूरब फेंका गया था। बावजूद इसके पुलिस अब तक स्कार्पियो मालिक सहित स्कॉर्पियो तक नहीं पहुंच सकी है।

कमलेश ने अपने बयान में कहा है कि वह भोजपुर से सहयोगियों के साथ अमन की हत्या करने रोहतास के नरैना गांव पहुंचा था। थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने हत्याकांड में स्कार्पियो के प्रयोग किये जाने की बात का अनुसंधान में खुलासा होने की पुष्टि की है। हालांकि उन्होंने बताया कि अपराधियों द्वारा स्कार्पियो सबंधित कोई पुष्ट विवरणी नहीं मिलने के कारण अब तक स्कार्पियो जब्त करने की दिशा में पुलिसिया कार्रवाई नहीं हो सकी है।

विज्ञापन

भाभी के भाई के इश्क में बनी हत्यारिन, सीडीआर ने खोला राज

घटना चेनारी थाना क्षेत्र के नारायणा गांव में 18 अक्टूबर की है। उस दिन सुबह मुरली मनोहर सिंह के पुत्र अमन कुमार का डेड बॉडी बरामद होने के साथ ही इलाके में सनसनी फैली गई। चेनारी पुलिस ने तत्काल हरकत दिखाते हुए मामले में परिजनों सहित मृतक की पत्नी पूनम देवी के मोबाइल नंबर 7488843819 का कॉल डिटेल्स रिकॉर्ड निकाला। उस नम्बर पर अर्ध रात्रि को बातचीत किए गए नंबरों एवं उनके टावर लोकेशन के आधार पर चेनारी पुलिस ने महज 3 दिनों के अंदर इस कांड का उद्भेदन कर लिया।

इस मामले में भोजपुर के तरारी के अलावे रोहतास जिले की नासरीगंज पुलिस टीम के सहयोग से ताबड़तोड़ छापेमारी के पश्चात पुलिस ने हसन बाजार पीरो के रसौली निवासी राजेश सिंह के पुत्र शुभम कुमार, संजय कुमार राम के पुत्र संदीप कुमार उर्फ विधायक के अलावे तरारी थाना क्षेत्र के धर्मदास डेहरी निवासी जयकुमार राम के पुत्र अमित कुमार सहित हत्याकांड के मुख्य सूत्रधार कमलेश कुमार को गिरफ्तार करने में सफल रही।

मृतक की पत्नी को भी जेल भेज चुकी है पुलिस

मृतक की पत्नी पूनम कुमारी को भी पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। अमन हत्याकांड मामले में पुलिस ने खुलासा किया है कि मृतक कि पत्नी पूनम कुमारी का अपनी भाभी के भाई कमलेश से प्यार था और शादी करने की जिद में पूरी घटना रचे जाने का खुलासा किया है। बावजूद इसके घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो की बरामदगी न होना चेनारी पुलिस की कार्यशैली पर बडा सवाल खडा करता है।

कानूनी जानकारों की मानें तो हत्याकांड में प्रयुक्त स्कार्पियो की बरामदगी में पुलिस की असफलता कांड के ट्रायल के दौरान बडी असफलता साबित होगी। हत्याकांड के मुख्य सूत्रधार कमलेश कुमार तरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मदास डिहरी निवासी मुन्ना सिंह का पुत्र है जो मृतक अमन कुमार की पत्नी पूनम कुमारी के नासरीगंज पोखराहा निवासी सहोदर भाई अनुराग सिंह का साला है। इस अनुराग की बहन पूनम अपनी भाभी के भाई से इश्क के चक्कर में पडकर अपने हीं पति की हत्यारिन बन बैठी।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored