Header 300×250 Mobile

पंचायत चुनाव की आहट के बीच रोहतास में 80 दारोगा का तबादला

- Sponsored -

745

- sponsored -

- Sponsored -

अपराध नियंत्रण व बेहतर पुलिसिंग के लिए हुआ दारोगा का तबादला

 पंचायत चुनाव से जोड़कर देख रहे लोग, क्षेत्र में बढ़ी सरगर्मी

रोहतास से बजरंगी कुमार सुमन की रिपोर्ट

सासाराम (voice4bihar news)। रोहतास जिले में बेहतर पुलिसिंग व अपराध नियंत्रण के मकसद से भारी पैमाने पर पुलिस अफसरों को तबादला किया गया है। पंचायत चुनाव की अधिसूचना शीघ्र जारी होने के कयासों के बीच सब इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर रैंक के 80 पदाधिकारियों के तबादले पर अचानक सबकी निगाह टिक गयी है। रोहतास के पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने इस स्थानांतरण की जारी कर दी है। माना जा रहा है कि पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पूर्व बडे़ पैमाने पर दरोगा का स्थानांतरण किया जाना बेहतर पुलिसिंग के लिए कारगर अभियान साबित होगा।

विज्ञापन

उल्लेखनीय है कि रोहतास जिले में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस कप्तान आशीष भारती ने लगातार प्रयास किये हैं। कई नए थानों और पुलिस कैंप की स्थापना के बाद हाईवे पेट्रोलिंग के लिए स्पेशल टीम गठन करने सहित बाइक पेट्रोलिंग व्यवस्था शुरू करने तथा बाइक पेट्रोलिंग टीम में महिला पुलिस कर्मियों को शामिल करने को लेकर इनकी कार्यशैली चर्चा में रही है। लगातार शराब तस्करों को दबोचते हुए जेल भेजने की कार्रवाई भी रोहतास पुलिस कप्तान आशीष भारती के निर्देशन में बखूबी जारी है।

तबादले की सूची में सब इंस्पेक्टर व सहायक सब इंस्पेक्टर शामिल

स्थानांतरित पुलिस अफसरों की सूची में एसआई और एएसआई दोनों शामिल हैं। स्थानांतरित किए गए दारोगा में बिंदा लाल, संजय कुमार, सेराज खान, प्रदीप पासवान, शोएब अहमद, अनिल कुमार यादव, उदय कुमार चंचल, संजीत सिंह, श्री नाथ झा, जय नारायण ठाकुर, सुनील कुमार द्वितीय, गंगा प्रसाद रजक, विजय राम, धनंजय कुमार, शशि कुमार सिंह, प्रमोद कुमार द्वितीय, राम अवधेश राम, महेश्वरी राम, सुनील कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, जयराम वर्मा शामिल हैं।

इसके अलावा रामविलास रंजन, सुधीर कुमार सिंह प्रथम, रमेश कुमार सिंह, वासुदेव पासवान, राकेश कुमार सिंह प्रथम, वाल्मीकि प्रसाद, विजय कुमार द्वितीय, नरेश प्रसाद रजक, रामसहाय उरांव, मोहम्मद रजी अहमद, जय किशोर सिंह, देबू पासवान अर्जुन राम, शंभू भगत, सरयू प्रसाद सिंह, कामेश्वर नारायण यादव, आदित्य कुमार, कुसुम कुमार केसरी, रुदल पासवान, गोपाल मोहन झा, अनिल कुमार सिंह, युगल किशोर राय, मनोज कुमार, रामविलास पासवान, सत्येंद्र प्रसाद सिंह का भी तबादला हुआ है।

अन्य स्थानांतरित दारोगा की सूची में महेंद्र उरांव, राकेश कुमार द्वितीय, नेहरू टूड्डू, उपेंद्र पासवान, सिकंदर कुमार, नवीन कुमार सिंह, वीरेश सिंह, रविंद्र कुमार यादव, राम अवतार राम, बालेश्वर शर्मा, जितेंद्र कुमार सिंह, एकलव्य कुमार, नरेश यादव, सोनेत लाल सोरेन, विमलेश कुमार, गणेश तिवारी, महेंद्र प्रसाद सिंह, शशि कुमार द्वितीय, विजय कुमार, तारानंद कुमार, विजयी राम, अजहर खान, कन्हैया लाल पासवान, राजेश कुमार प्रसाद, विनोद कुमार सिंह, रामपुकार मिश्र, घनश्याम सिंह, महेश कुमार प्रथम, उपेंद्र कुमार, मोतीलाल राम, राम किशोर सिंह, योगेंद्र पासवान सुशील कुमार सिंह और जितेंद्र कुमार का नाम शामिल है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT