कैमूर के जंगलों से तेंदू पत्ता की तस्करी करते 8 तस्कर गिरफ्तार
5 ट्रैक्टर तेंदूपत्ता के साथ रोहतास डीएफओ के हत्थे चढ़े
ट्रैक्टर सहित तेंदूपत्ता को डीएफओ ने किया जब्त
अभिषेक कुमार सुमन के साथ बजरंगी कुमार की रिपोर्ट
विज्ञापन
सासाराम (voice4bihar news)। रोहतास जिले के चेनारी वन क्षेत्र के दुर्गम पहाड़ियों में रात के अंधेरे का लाभ उठाकर तेंदू पत्ता की तस्करी करने वाले गिरोह के 8 तस्करों को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। तस्करों के विरुद्ध सोमवार की रात वन विभाग की टीम ने डीएफओ मनीष वर्मा के नेतृत्व में छापेमारी की। इसमें तेंदू पत्ता लदे पांच ट्रैक्टर को जब्त करते हुए 8 लोगों को भी पकड़ा गया। सभी गिरफ्तार व्यक्ति कैमूर जिला निवासी बताये जा रहे हैं।

वन विभाग की बड़ी कार्रवाई में प्रेमचंद, शिव कुमार, नरेश शर्मा, ललिता यादव, मुन्ना यादव, विकास यादव, मोहन सिंह व सुनील यादव शामिल हैं। वन विभाग की पुलिस सभी गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही हैं। सूत्रों की मानें तो कैमूर के जंगलों से अवैध तेंदूपत्ता को चेनारी इलाके में लाकर स्थानीय तस्करों को बेचने का सिलसिला लंबे समय से जारी है। जब्त किए गए तेन्दू पत्ते की कीमत ट्रैक्टर सहित करोड़ों में बतायी जा रही है।