कटिहार शहर में हुई वारदात , बकाया वसूली कर लौट रहे थे चावल व्यवसायी
दो पल्सर बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
कटिहार (voice4bihar news) । शहर में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत नयाटोला फसिया के पास बेखौफ अपराधियों ने सरेशाम एक चावल व्यवसायी को पिस्टल भिड़ाकर 7.75 लाख रूपये लूट लिये वारदात उस वक्त हुई , जब नयाटोला निवासी चावल व्यवसायी प्रभाकर साह एवं उनके सहयोगी संतोष साह मनसाही से कलेक्शन कर कटिहार लौट रहे थे। घटना की सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाने की पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती , अपराधी रफू – चक्कर हो गए थे।
जिस दिशा से आये थे, उसी दिशा में भाग गए लुटेरे
विज्ञापन
रविवार को शाम को कटिहार के नयाटोला निवासी चावल व्यवसायी प्रभाकर साह अपने सहयोगी संतोष साह के साथ चावल कारोबार का बकाया वसूल कर बाइक से कटिहार जा रहे थे। उनके पास मनसाही से कलेक्शन किये गए 7.75 लाख रुपये थे। फसिया तीनगछिया के समीप दो पल्सर बाइक पर सवार पांच नकाबपोश अपराधियों ने उनकी बाइक को ओवरटेक करते हुए रोक लिया। उसके बाद पिस्टल सटाकर बाइक की डिक्की में बैग में रखी रकम को लूटकर वापस हफलागंज को ओर भाग गये।
चावल व्यवसायी व कर्मी ने दी पुलिस को सूचना
संतोष साह व प्रभाकर साह ने इसकी सूचना मुफस्सिल पुलिस को दी । बताया जा रहा कि वारदात की सूचना मिलने के साथ ही पुलिस अफसर व जवान घटनास्थल की ओर रवाना हो गए, लेकिन तेज बारिश व कड़कती बिजली के कारण पुलिस वाले जहां – तहां छुप गए। इस वजह पुलिस के पहुंचने में देर हुई और अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी नहीं मिली। दूसरी ओर घटनास्थल के पास सुनसान रास्ता होने के कारण अपराधियों को किसी ने देखा नहीं। नतीजा अपराधी जिस दिशा से आये थे, उसी ओर भाग गए।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
बाद में कटिहार के एसपी विकास कुमार , सदर एसडीपीओ अमरकांत झा , प्रशिक्षु एसडीपीओ सह मुफसिल थानाध्यक्ष प्रीतम कुमार , अंचल निरीक्षक रंजन कुमार सिंह , नगर थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह , सहायक थानाध्यक्ष संजय कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। इस संबंध में एसपी विकास कुमार ने कहा कि चावल व्यवसायी से 7.75 लाख रुपये की लूट हुई है। पीड़ित के अनुसार जिस दिशा में अपराधी भागे हैं , उस दिशा में सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है। पुलिस ने लुटेरों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।