दिनदहाड़े बैंक से 6.30 लाख की लूट
बेगूसराय में हथियारबंद बाइक सवार छह अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
- यूको बैंक आकोपुर में दिनदहाड़े हुई वारदात
- बैंक के कैशियर को पिस्टल के बट से किया जख्मी
बेगूसराय (voice4bihar desk)। जिले में बढ़ते अपराध के बीच आज फिर एक बड़ी वारदात ने पुलिस को चुनौती दी है। हथियारबंद बाइक सवार लुटेरों ने मंगलवार दिनदहाड़े पिस्तौल के बल पर साढ़े छह लाख रुपए लूट लिये।घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र में स्टेट हाईवे 55 के किनारे स्थित यूको बैंक की आकोपुर शाखा में हुई है। करीब साढ़े छः लाख रुपए लूट कर फरार हो गए।
विज्ञापन
बैंक लूटने आए बदमाशों ने बैंक के कैशियर निशांत कुमार को पिस्टल के बट से जख्मी कर दिया। जानकारी के मुताबिक लूट की वारदात को अंजाम देने दिन के करीब 12 बजे तीन बाइकों पर सवार होकर आधा दर्जन नकाबपोश अपराधी आए थे। लूट को अंजाम देने के लिए तीन लुटेरे बैंक के अंदर गए जबकि तीन बाहर ही खड़े रहे।
बैंक शाखा को अपने कब्जे में लेने के बाद लगभग साढ़े छः लाख रुपये समेटते हुए सभी बाइक पर सवार हो कर एस एच 55 के रास्ते भाग निकले। बैंक लूट की सूचना मिलते ही पुलिस ने इस इलाके से जुड़े कई रास्तों की नाकेबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस को अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।
घटना के बाद बेगुसराय एसपी अवकाश कुमार, डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक दीपक कुमार, थानाध्यक्ष रविशंकर प्रसाद, एसआइ रामा स्वामी पांडेय मौके पर पहुंच मामले की तहकीकात कर रहे हैं। पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल रही है।