‘मंडल रेल प्रबंधक पुरस्कार’ से नवाजे गए 170 रेलकर्मी
सोनपुर रेलमंडल में हुआ 65 वें रेल सप्ताह समारोह का आयोजन
उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को डीआरएम ने किया पुरस्कृत
कार्यक्रम का प्रसारण यूट्यूब पर लाइव प्रसारण किया गया
सोनपुर (voice4bihar desk)। सोनपुर रेल मंडल के रेलवे समुदायिक भवन में वार्षिक 65वें रेल सप्ताह समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता द्वारा महिला कल्याण संगठन अध्यक्षा अनीता गुप्ता की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। सर्वप्रथम अतिथियों के आगमन पर वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी ने डीआरएम, मंडल महिला कल्याण समिति की अध्यक्षा, एडीआरएम-1, एडीआरएम-2, तथा अन्य महत्वपूर्ण अतिथियों का स्वागत प्लांट देकर किया ।
डीआरएम ने दिया ‘मंडल रेल प्रबंधक पुरस्कार’
मुख्य कार्यक्रम के तहत मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने अपने उत्कृष्ट कार्यों से सोनपुर मंडल को गौरवान्वित करने वाले 170 अधिकारियों एवं रेल कर्मचारियों को ‘मंडल रेल प्रबंधक पुरस्कार’ से सम्मानित किया । इस अवसर पर डीआरएम अनिल कुमार गुप्ता ने उपस्थित सभी अधिकारीगण, महिला संगठन की सदस्यागण, यूनियन एवं एसोशिएशन के पदाधिकारीगण, मीडिया से आये हुए प्रतिनिधिगण एवं रेल सप्ताह के उपलक्ष्य में पुरस्कृत किये गये सोनपुर मंडल के समस्त अधिकारियों तथा कर्मचारियों का हार्दिक अभिनंदन किया ।

डीआरएम ने कहा कि वर्ष 2019- 20 में मंडल ने कई उपलब्धियां हासिल की जिसमें मुजफ्फरपुर डबलिंग, मुंगेर पुल का इलेक्ट्रिफिकेशन इत्यादि कार्य शामिल हैं। इसके लिए मंडल के सभी रेलकर्मियों द्वारा किये गये उल्लेखनीय योगदान के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की।
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि “आज इस रेल सप्ताह समारोह के अवसर पर हम अपने कर्मठ तथा प्रतिबद्ध रेलकर्मियों को उनके द्वारा निष्पादित उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित करने हेतु एकत्र हुए हैं। इन पुरस्कृत अधिकारियों व कर्मचारियों से अपेक्षा है कि भविष्य में इनके कार्य निष्पादन व प्रयासों में और भी निखार आयेगा। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि इन सम्मानित रेलकर्मियों से इनके सहकर्मी प्रेरित होगें तथा अपने कार्य के उच्चतम सोपान प्राप्त करने के लिए प्रयास करेंगे “।
मंडल कला समिति व स्काउट एंड गाइड ने पेश किये रंगारंग कार्यक्रम
इसके उपरांत मंडल कला समिति व स्काउट एंड गाइड के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य, गायन एवं वादन के माध्यम से अपनी कला की अद्भुत छटा बिखेरी और दर्शकों का मनोरंजन किया। इस अवसर पर डीआरएम ने महाप्रबंधक स्तर पर पुरस्कृत रेल कर्मियों को भी सम्मानित किया।

सम्मानित होने वालों में कई विभागों के कर्मचारी व अफसर
इस रेल सप्ताह समारोह में पुरस्कृत होने वाले कर्मचारियों में लेखा विभाग के 04, सुरक्षा विभाग के 06, वाणिज्य विभाग के 08, इंजीनियरिंग विभाग के 22 , चिकित्सा विभाग के 07, प्रशासन विभाग के 06 , विद्युत विभाग के 07, विद्युत टीआरडी विभाग के 11, विद्युत टीआरओ विभाग के 15 , संकेत एवं दूरसंचार विभाग के 18, सामग्री विभाग के 02, कार्मिक विभाग के 11, स्काउट एंड गाइड सोनपुर के 04, स्काउट एंड गाइड गढहरा के 04, मंडल कला समिति के 01, संरक्षा विभाग के 03, यांत्रिक विभाग के 05, स्पोर्ट्स विभाग के 6, राजभाषा विभाग के 01, बरौनी लोको शेड के 03 तथा परिचालन विभाग के 08 कर्मियों समेत कुल 170 कर्मियों को पुरस्कृत किया गया ।
कई वरीय रेल अधिकारियों की रही उपस्थिति
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक -1 संजीव कुमार राय, अपर मंडल रेल प्रबंधक-2 अरुण कुमार यादव, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक चंद्रशेखर प्रसाद, वरीय मंडल अभियंता/समन्वय श्री संजय कुमार सिंह, मंडल सुरक्षा अधिकारी एच श्रीनिवास राव सहित अन्य सभी शाखा अधिकारी एवं कर्मचारी तथा मंडल कर्मचारी यूनियन के सदस्य भी उपस्थित थे।