Header 300×250 Mobile

अजीत सिंह बने रोटरी क्लब पटना के सदस्य

- Sponsored -

313

- sponsored -

- Sponsored -

  •  वर्ल्ड लिटरेसी फाउंडेशन तथा इंटरनेशनल पीस ब्यूरो के सदस्य भी हैं अजीत

विज्ञापन

पटना (Voice4bihar desk)। रोटरी इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3250 के बिहार के सबसे पुराने क्लब “रोटरी क्लब पटना’ का सदस्य अजीत सिंह को बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि रोटरी क्लब पटना की स्थापना 1943 में हुई थी और रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 के प्रतिष्ठित क्लबों में इसकी गणना होती है।

शिक्षा एवं शांति क्षेत्र में अपने सतत योगदान की वजह से अजीत सिंह वर्ल्ड लिटरेसी फाउंडेशन तथा इंटरनेशनल पीस ब्यूरो के सदस्य भी हैंI
इस बात की अधिकारिक पुष्टि रोटरी क्लब पटना के अध्यक्ष श्री अक्षलेस नंदन ने अपने क्लब के सप्ताहिक वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से की है I इस अवसर पर अजीत सिंह ने शांति के क्षेत्र में रोटरी क्लब पटना के योगदान की विशेष चर्चा की कथा रोटरी परिवार की सराहना करते हुए कहा कि 77 वर्ष पुराने विश्वव्यापी सेवाभावी संगठन में सदस्यता प्राप्त होना उनके लिए गर्व की बात है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT