दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने की पैक्स अध्यक्ष की हत्या
मोतिहारी (voice4bihar desk)। पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मटियरिआ कोठी चौक पर मंगलवार की सुबह अपराधियों ने पैक्स अध्यक्ष पवन गुप्ता को गोली मार कर हत्या कर दी है। पुलिस ने बताया कि पैक्स अध्यक्ष पवन गुप्ता मटिअरिया कोठी स्थित अपनी खाद दुकान पर बैठे थे। इसी बीचदो बाइक से आये चार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी।
विज्ञापन
पैक्स अध्यक्ष के एक हत्यारे को बाइक समेत ग्रामीणों ने दबोचा
घटना की खबर पाते ही अगल बगल के लोग जमा हुए और भाग रहे अपराधियों में से एक को बाइक सहित पकड़ लिया। अपराधी की बाइक को ग्रामीणों ने जला दिया और सड़क जाम कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा पकडे़ गए अपराधी को अपने कब्जे में पूछताछ कर उसके भागे साथियों के बारे में जानकारी ली।
जल्द होगा हत्या के कारणों का खुुलासा : पुलिस
पुलिस का दावा है कि जल्दी ही सभी अपराधी पकड़ लिए जाएंगे और घटना के कारणों का खुलासा हो जाएगा। ज्ञात हो कि पवन गुप्ता मटिअरिया पैक्स के अध्यक्ष थे।