नदी थाना क्षेत्र में चलती थी हथियार बनाने की फैक्ट्री
पटन पुलिस के छापे में सात धराये, कई हथियार बरामद
पटना (voice4bihar desk)। आज पटना जिले के नदी थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध हथियार फैक्ट्री का खुलासा किया है। मौके से पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार करते हुए भारी संक्ष्या में अर्द्ध और पूर्ण निर्मित हथियार बरामद किया है।
विज्ञापन
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में कासिमबाजार मुंगेर का मो. साबिर, सुतुरखाना बैंक मुंगेर निवासी अंकित कुमार उर्फ चरण चौधरी, पक्कीगाली बेटवान बाजार मुंगेर निवासी एमडी कासिम, गांव जगतपुर पीएस लोदीपुर भागलपुर का रवि कुमार, सबलपुर नदी थाना निवासी रणधीर कुमार, पटना, हजरतगंज मुंगेर निवासी असगर, एमडी यूसु, और हजरतगंज बारा पीएस साकिनबाजार मुंगेर निवासी फूम गांव सबबलपुर गुलमहियाचक पीएस नदी जिला पटना में बरामद हुआ है।
इनके पास से 7.65 एमएम सामी पिस्टल (20) बीस पीस, लंबाई कटर मशीन-01, ड्रिलिंग मशीन -01, कटर मशीन से मिलिंग -02 और ग्रैंडर मशीन 01 बरामद की गयी है।