छुट्टी में सारण के नरांव गांव गये थे दारोगा
छपरा (voice4bihar desk)। समस्तीपुर के मुफसिल थाने में तैनात दारोगा की सारण में हत्या कर दी गयी है। मृत दारोगा राणा रविरंजन प्रताप सिंह सारण जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के नरांव गांव के रहने वाले वाले थे। दारोगा की उनके गांव में ही रॉड एवं दाब से मारकर हत्या कर दी गयी। राणा रविरंजन छुटि्टयों में घर गये थे।
मिली जानकारी के अनुसार, छुट्टी मनाने घर गये राणा रविरंजन प्रताप सिंह मंगलवार की शाम घर से सब्जी खरीदने के लिए निकले थे। देर संध्या तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने मोबाइल से संपर्क करना चाहा लेकिन मोबाइल स्विच ऑफ बताने लगा। इसके बाद परिजनों ने पहले आसपास खोजबीन की। कहीं पता नहीं चलने पर इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी। परिजनों की सूचना पर मंगलवार की देर रात ही अवतार नगर थाने की पुलिस दारोगा की खोज में जुट गयी।
विज्ञापन
रॉड व दाब से मारकर की गयी हत्या
पुलिस संदेह के आधार पर जहां-तहां छापेमारी कर रही थी तभी एक युवक ने सूचना दी कि डुमरी जुअरा स्टेशन के पास गेहूं के खेत के बगल के गड्ढे में शव पड़ा हुआ है। इसके बाद स्थानीय पुलिस एवं परिजनों सहित आसपास के गांवों के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। वहां परिजनों ने शव की पहचान राणा रविरंजन प्रताप सिंह के रूप में की।
मौके से पुलिस को एक रॉड, दाब एवं जाली मिला है। मृतक के सिर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में गहरे जख्म के निशान मिले हैं जिससे पता चलता है कि दारोगा की दाब एवं रॉड से बुरी तरह पीटकर हत्या की गयी है ।
घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर कुछ लोगों द्वारा शराब पीने के संकेत मिले है । वहां डिस्पोजल पाए गए हैं। परिजनों का कहना है कि दारोगा किसी प्रकार के नशा के आदी नहीं थे। इससे पुलिस मान रही है कि नशा करने के जो चिह्न मिले हैं वो हत्यारों के हो सकते हैं। थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि मामले की गहन छानबीन की जा रही है। जल्द ही हत्यारे की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृत दारोगा की तीन पुत्री हैं जिनमें दो की शादी हो चुकी है।