पटना (voice4bihar desk)। अगर आपको बैंक में कुछ काम है और कल यानी शुक्रवार को बैंक जाना चाहते हैं तो थोड़ा जल्दी करें। शुक्रवार के बाद अगले सात दिनों तक बैंक उपभोक्ताओं के लिए बैंक बंद रहेंगे। इसलिए शुक्रवार को बैंकों में उपभोक्ताओं की भारी भीड़ होने की आशंका है।
शुक्रवार के बाद तीन अप्रैल को खुलेंगे बैंक
विज्ञापन
शनिवार यानी 27 मार्च से चार अप्रैल के बीच बैंक सिर्फ एक दिन खुलेंगे। यानी अगले नौ दिनों में बैंक आठ दिन बंद रहेंगे। इन आठ दिनों में सात दिन बैंक लगातार बंद रहेंगे। एक दिन शनिवार को खुलने के बाद अगले दिन रविवार को बैंक फिर बंद रहेंगे। बैकों में यह छुट्टी होली के साथ चौथे शनिवार और रविवार के कारण हो रही है। इसके अलावा 31 मार्च और एक अप्रैल को उपभोक्ताओं के लिए बैंक बंद रहेंगे जबकि वार्षिक लेखा जोखा का काम बैंककर्मी निपटायेंगे। यानी उपभोक्ताओं को यदि बैंक का कोई काम हो तो उनके पास केवल शुकवार यानी 26 मार्च का दिन बचा है। इसके बाद तीन अप्रैल को ही उनके लिए बैंक खुलेंगे।
31 मार्च और एक अप्रैल को बैंक खुलेंगे पर उपभोक्ताओं के लिए नहीं
बैंकों द्वारा जारी अवकाश की सूची के अनुसार, 27 मार्च को चौथे शनिवार और 28 मार्च को रविवार के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी। 29 और 30 मार्च को बिहार में बैकों में होली की छुट्टी रहेगी। 31 मार्च और एक अप्रैल को वार्षिक लेखा-जोखा के लिए बैंकों में उपभोक्ताओं से लेनदेन प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान बैंककर्मी अपनी ड्यूटी पर आयेंगे और वार्षिक लेखा-जोखा का काम निपटायेंगे। दो अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी रहेगी। इसस तरह लगातार सात दिन उपभोक्ताओं से दूर रहने के बाद तीन अप्रैल को बैंक उपभोक्ताओं से गुलजार होगा। लेकिन अगले दिन रविवार होने के कारण फिर छुट्टी होगी और पांच अप्रैल से बैंकों का कामकाज सामान्य होगा।