नयी दिल्ली (voice4bihar desk)। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बाद कांग्रेस के एक और शिखर के नेता राहुल गांधी भी कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं। राहुल ने मंगलवार को दोपहर में अपने ट्वीटर हैंडल के जरिये देश को यह जानकारी दी। अंग्रेजी में किये ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि कोरोना के मामूली लक्षण के बाद उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। उन्होंनं हाल में अपने संपर्क में आये लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने का अनुरोध किया है। इसके पहले सोमवार की शाम में पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता मनमोहन सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाये गया थे। श्री सिंह को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विज्ञापन
इधर, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं की बाढ़ आ गयी है। यहां बता दें कि दो दिन पहले कांग्रेस ने कोरोना का हवाला देकर पश्चिम बंगाल चुनाव की पार्टी की सभी रैलियों को स्थगित करने की घोषणा की थी।