दो दिनों में कोरोना के 428 नये मामले आये सामने
पटना (voice4bihar desk)। बिहार में भी कोरोना के दूसरे लहर की रफ्तार तेज होने लगी है। पिछले दो दिनों में यहां कोरोना के 428 नये मामले सामने आये हैं। इनमें 258 मामले पिछले 24 घंटे में सामने आये हैं। इसके एक दिन पहले यानी बुधवार को 170 नये मामले सामने आये थे। पिछले एक हफ्ते में बिहार में एक्टिव केस दुगुने हो गये हैं। 20 मार्च को जहां बिहार में कुल 472 एक्टिव मामले थे वहीं 26 मार्च को यह बढ़कर 924 हो गया है।
26 मार्च को पटना में 54 जबकि अररिया में 50 नये मामले सामने आये हैं। इसके अलावा बेगूसराय 23, रोहतास 15, समस्तीपुर 14 जबकि भागलपुर और जहानाबाद में 13-13 नये मामले सामने आये हैं। राजधानी पटना में 21 मार्च से हर रोज 50 से ज्यादा नये मामले सामने आ रहे हैं। पिछले दो दिनों में ही राजधानी में 128 नये मामले सामने आये हैं। 20 मार्च से अब तक बिहार में 10 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। बिहार में अब तक इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 1567 हो चुकी है।
देश भर की बात करें तो यहां हाल में सबसे तेज सिर्फ पांच दिन में एक लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं। पांच दिन पहले एक्टिव केस की संख्या तीन लाख थी और पांच दिन में बढ़कर चार लाख के पार पहुंच गए हैं। इससे पहले पिछले साल सितंबर के मध्य में छह दिन में एक्टिव केस नौ लाख से बढ़कर 10 लाख पर पहुंचे थे। गुरुवार को 5 महीने बाद एक दिन में करीब 60 हजार नए मामले सामने आए। यह पिछले साल 17 अक्टूबर के बाद बसे अधिक है।
विज्ञापन
महाराष्ट्र और गुजरात दोनों ही पिछले साल के अपने पीक से अधिक मामले दर्ज कर चुके हैं। महाराष्ट्र के हालात भयावह होते जा रहे हैं। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 35,952 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 111 मरीजों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कुल मौतों का आंकड़ा 53,795 तक पहुंच चुका है। महाराष्ट्र में अब तक कोरोना के एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 2,62,685 हो गयी है। यहां पिछले साल मार्च से अब तक कोरेाना के कुल 26,00,833 मामले:सामने आये हैं।
देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई की बात करें तो यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के 5,505 नए मामले सामने आए हैं जबकि 13 लोगों की इस संक्रमण के चलते मौत हो गई है। शहर में अब तक कोरोना के कुल 3,80,146 मामले सामने आये हैं वहीं मुंबई में अब तक 11, 623 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है।
भारत में कोरोना की दूसरी लहर वैक्सीनेशन के बावजूद पहले के मुकाबले ज्यादा तेज है। देश की राजधानी दिल्ली में पिछले चार दिन में ही फरवरी के बराबर कोरोना के नए मामले सामने आ चुके हैं। राजधानी में पिछले चार दिन में 4758 केस सामने आए हैं जबकि पूरी फरवरी में 4193 केस आए थे। राजधानी में गुरुवार को कोरोना के 1515 नए मामले सामने आए थे। 16 दिसंबर के बाद एक दिन में नए मामलों की यह संख्या सबसे अधिक है।
20-25 दिन में पीक पर पहुंच जाएगा
इस बीच, एसबीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 20-25 दिनों में कोरोना संक्रमण अपने सेकंड पीक पर पहुंच जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना की दूसरी लहर कुल 100 दिनों तक चल सकती है। इस दौरान संक्रमण के कुल मामले करीब 25 लाख पहुंच सकते हैं। गुजरात में गुरुवार को कोरोना के 1961 नए केस सामने आए। अकेले सूरत जिले में 628 और अहमदाबाद में 558 नए कोरोना केस सामने आए हैं। जबकि एक दिन में कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है।