Header 300×250 Mobile

बारात निकलने के चंद घंटे पहले निकली दूल्हे की अर्थी

शादी के लिए छुट्‌टी में गया रेलकर्मी हुआ कोरोना पॉजिटिव, जिस दिन बारात निकलनी थी उसी दिन टूट गयी सांसों की डोर

- Sponsored -

889

- Sponsored -

- sponsored -

बिहारशरीफ (voice4bihar desk) । बैंड बाजा और बारात के साथ घोड़े पर सवार होने से चंद घंटे पहले दूल्हे की अर्थी निकल गई। यह हृदयविदारक घटना झारखंड के साहिबगंज की है। बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन में कार्यरत हेल्पर वीरेंद्र पासवान की मौत आज सुबह कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के कारण साहिबगंज में हो गई।

विज्ञापन

बताया जाता है कि रेलकर्मी वीरेंद्र पासवान अपनी ड्यूटी पूरी कर शादी के लिए घर निकला था। लेकिन भगवान को कुछ और ही मंजूर था। रेलकर्मी अपने घर पहुंचने के पूर्व ही वह कोरोना पॉजिटिव हो गया। उसका इलाज साहिबगंज अस्पताल में कराया जा रहा था जहां आज सुवह उसकी मौत हो गयी।

बता दें कि रेलकर्मी वीरेंद्र पासवान की बारात 27 अप्रैल को ही बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव जानी थी। लेकिन शादी के चंद घंटे पूर्व उसकी कोरोना संक्रमण से मौत ने उसके परिवार के साथ रेलकर्मियों को भी मर्माहत कर दिया। वीरेंद्र पासवान की मौत की खबर सुनते ही रेलकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। अपने साथी को खोने का गम रेल अधिकारियों व कर्मियों में साफ दिखने लगा।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored