Header 300×250 Mobile

पंचायत चुनाव : 20 सितंबर से 25 नवंबर तक 10 चरणों में मतदान

राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायती राज विभाग से की अनुशंसा

- Sponsored -

1,131

- Sponsored -

- sponsored -

पटना (voice4bihar desk)। बिहार में पंचायती राज चुनाव की तिथियों का निर्धारण हो गया है। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में अपनी अनुशंसा पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव से की है। इसके अनुसार, राज्य में पंचायतों और ग्राम कचहरियों के विभिन्न पदों के लिये दस चरणों में मतदान होंगे। पहले चरण का मतदान 20 सितंबर को जबकि अंतिम चरण का मतदान 25 नवंबर को होगा।

विज्ञापन

राज्य निर्वाचन आयोग ने जिन तिथियों को मतदान कराने की अनुशंसा की उनमें सितंबर में 20 और 24, अक्टूबर में 04. 08. 18. 22 और 31 जबकि नवंबर में 07. 15. और 25 तारीख शामिल हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में 20 अगस्त को अधिसूचना निर्गत करने का अनुरोध पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव से किया है।

बता दें कि बिहार में वर्ष 2016 में पंचायतों एवं ग्राम कचहरियों के आम चुनाव हुए थे। कोरोना के कारण इस वर्ष अब तक इनके चुनाव नहीं कराये जा सके हैं जबकि इनकी कार्यावधि इस साल जून में समाप्त हो चुकी है। बिहार सरकार ने अधिसूचना जारी कर विघटित पंचायतों के स्थान पर परामर्शी समिति का गठन किया है जो 02 जून से प्रभावी है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT