पटना (voice4bihar desk)। होली के अवसर पर लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत ने दो नए गीत अपने यूट्यूब चैनल पर लांच किए हैं । पहला गीत मुट्ठी भर गुलाल है जिसे खुद नीतू कुमारी नवगीत ने लिखा है जबकि म्यूजिक कंपोजीशन अनिल गुप्ता का है । संगीतकार रंजय बावला हैं । दूसरा गीत आया होली का त्योहार मन से नफरत निकाल है। इस गीत को भी नीतू कुमारी नवगीत ने खुद लिखा है और रंजय बावला तथा अनिल गुप्ता ने संगीतबद्ध किया है। यूट्यूब पर दोनों गीत दर्शकों द्वारा खूब पसंद किए जा रहे हैं ।