बिहार में छह दिन में दुगुने से अधिक हुए कोरोना संक्रमित
इस दौरान 268 कोरोना संक्रमितों ने गंवाई जान
पटना (voice4bihar desk)। बिहार में कोरोना की रफ्तार का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि सरकारी आंकड़े में यहां पिछले छह दिनों में मरीजों की संख्या दुगुनी से अधिक हो गयी है। छह दिन पूर्व 16 अप्रैल को बिहार में सक्रिय मरीजों की संख्या 33,465 थी वहीं 22 अप्रैल को यह संख्या बढ़कर 69,868 हो गयी है। पिछले छह दिनों में ही सरकारी आंकड़ों में 268 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है। इस दौरान मरीजों की रिकवरी का प्रतिशत भी घटा है। 16 अप्रैल को रिकवरी प्रतिशत 86.93 था जो 22 अप्रैल का घटकर 80.36 हो गया है। यह स्थिति तब है जब विशेषज्ञ बता रहे हैं कि कोरोना संक्रमण का पीक अभी बाकी है।
एक दिन में 59 कोरोना संक्रमितों की गयी जान
विज्ञापन
22 अप्रैल को बिहार में एक दिन में 11,489 नये कोरोना मरीजों की पहचान की गयी जबकि इस दिन यहां सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 59 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हो गयी। नये संक्रमितों में सबसे अधिक राजधानी पटना में 2643 जबकि गया में 945, मुजफ्फरपुर में 602 और बेगूसराय में 530 नये मरीज मिले हैं। इसके अलावा औरंगाबाद 498, सारण 441, भागलपुर 387, पूर्णिया 354, पश्चिम चंपारण 348, नालंदा 309, सीवान 285, सहरसा 255, मुंगेर 239, पूर्वी चंपारण 236, सुपौल 216, वैशाली 197, गोपालगंज 187, मधेपुरा और 179-179, समस्तीपुर 177, नवादा 173, अरवल 166, कटिहार 164, खगड़िया 194, भोजपुर 161, रोहतास 155, जहानाबाद 152, शेखपुरा 151, अररिया 146, बक्सर 128, दरभंगा 112, जमूई 108 और लखीसराय में 104 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। अन्य जिलों मे भी कोरोना के नये मरीजों का पता चला है।
देश भर में 2263 लोगों की हुई कोरोना संक्रमण से मौत
इस बीच, शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,32,730 नये मामलों का पता चला है जबकि इस दौरान 2,263 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देश में कुल सक्रिय 24,28,616 मामले हो गये हैं जबकि कुल मौतों की संख्या 1,86,920 हो गयी है।