अहमदाबाद (voice4bihar Desk)। यहां के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम खेले जाने वाले आईपीएल के लीग मैच को स्थगित कर दिया गया है। आज शाम को बेंगलूर और कोलकाता के बीच मैच होना था।
बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा है कि कोलकाता टीम के दो खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस वजह से आज के मैच को स्थगित कर दिया गया है।
इस साल देश में कोरोना के मामलों को देखते हुए पहले ही आईपीएल को स्थगित करने की बात सोशल मीडिया पर चल रही थी। अब कोलकाता की टीम में पाए गए दो पॉजिटिव मामलों ने इस मामले को और हवा दे दी है।
बताते चलें कि आईपीएल के खिलाड़ी पहले ही बायो बबल में रहते हैं। यानी कि उन्हे पूरे लीग के दौरान कहीं भी बाहर जाना या किसी भी बाहरी से मिलना सख्त मना होता है। इतनी कड़ी पाबंदियों के बाद भी खिलाड़ियों का कोरोना पॉजिटिव हो जाना अनेकों सवाल पैदा करता है। खैर बीसीसीआई की तरफ से पहले ही बयान आ चुका है कि आईपीएल स्थगित नहीं होगा। आईपीएल के पांच खिलाड़ी पहले ही इस साल लीग से अपना नाम वापस लेकर घर लौट चुके हैं।