पटना (voice4bihar desk)। बिहार में लॉकडाउन एक जून तक के लिए बढ़ा दिया गया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को अपने ट्वीटर हैंडल से यह जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने ट्वीटर हैंडल पर लिखा कि लॉकडाउन का अच्छा प्रभाव पड़ा है और कोरोना संक्रमण में कमी दिख रही है। अतः बिहार में 25 मई से आगे एक सप्ताह के लिए अर्थात 1 जून, 2021 तक लॉकडाउन जारी रखने का निर्णय लिया गया है।
विज्ञापन
कोरोना संक्रमण को देखते हुए 5 मई, 2021 से तीन सप्ताह के लिए दो चरणों में बिहार में लॉकडाउन लगाया गया है। इसकी अवधि 25 मई यानी मंगलवार को समाप्त हो रही थी। मुख्यमंत्री ने बताया कि आज फिर से सहयोगी मंत्रियों एवं पदाधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की गई। इसके बाद लॉकडाउन को बढ़ाने का फैसला लिया गया। अगले एक हफ्ते के लॉकडाउन में पिछले लॉकडाउन के लिए जारी गाइडलाउन में कोई बदलाव किया गया है अथवा नहीं इसकी जानकारी के लिए गृह विभाग के निर्देशों की प्रतीक्षा की जा रही है।